Ind vs Ban Test: भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन खत्म हो गया है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने टेस्ट मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली है. भारत ने इस मैच में 304 रनों की बढ़त बना रखी है और अभी टीम के पास 7 विकेट बचे हुए हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट खोकर 81 रन बना लिया हैं.
वहीं सुबह भारत की पहली पारी जल्द खत्म हो गई. जडेजा कल के अपने 86 रन के स्कोर में बिना को रन जोड़े आउट होकर चले गए. वहां अश्विन भी कुछ खास नहीं कर सकते और अपनी शतक वाली पारी को आगे बढ़ाते हुए 1134 रनों पर आउट हो गए. भारत की पूरी पारी 376 रनों पर आउट हो गई. पहली पारी में तेज गेंदबाज हसन महमूद ने पांच विकेट लिए.
40 पर आउट हुई बांग्लादेश की आधी टीम
इसके बाद बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही. लंच तक टीम ने 26 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे. लंच के बाद जब खेल शुरू हुआ तो फिर 40 रनों पर पांच विकेट गिर गए थे. हालांकि शाकिब और लिटन दास ने संभालने की कोशिश की. लेकिन इन दोनों को जडेजा ने आउट कर दिया. इसके बाद मेहदी हसन ने 27 रन जोड़ और अंत तक नॉट आउट रहे.
बांग्लादेश की पहली पारी केवल 149 रनों पर खत्म हो गई. भारत के ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और चार विकेट लिए. पहला टेस्ट खेल रहे आकाश दीप सिंह ने भी अच्छी गेंदबाजी की और 19 रन देकर दो विकेट लिए. वहीं मोहम्मद सिराज और जडेजा ने भी दो-दो विकेट झटके. पहली पारी में भारत ने बांग्लादेश पर 227 रन की बढ़त बनाई.
हालांकि भारत की शुरुआत दूसरी पारी में भी अच्छी नहीं रही और टीम के दोनों ओपनर बैट्समैन जल्द आउट हो गए. यशस्वी ने 10 और रोहित ने केवल पांच रन बनाए. वहीं दिन खेल खत्म होने तक भारत 304 रनों की बढ़त बना चुका था. जबकि अभी इस टेस्ट मैच में तीन दिनों का खेल बाकी है.