होमखेल/खिलाड़ीInd vs Ban Test Match: कानपुर...

Ind vs Ban Test Match: कानपुर के क्रिकेट स्टेडियम की गिर सकती है बॉलकनी, जांच के बाद टिकटों की ब्रिकी पर रोक, कल से होना है मैच

Ind vs Ban Test Match: भारत और बांग्लादेश के बीच शुक्रवार को दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है. यह मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाला है. लंबे वक्त के बाद इस स्टेडियम में कोई मैच होने जा रहा है. लेकिन इस मैच से पहले ही स्टेडियम की जर्जर हालत पर सवाल खड़े होने लगे हैं.

दरअसल, ग्रीन पार्क की ‘C’ बॉलकनी ने आयोजन को लेकर स्टेडियम प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रशासन पूरी तरह यहां की जर्जर हालत को लेकर खामोश है. लोकनिर्माण विभाग के इंजीनियरों ने करीब पांच घंटे तक इसका निरीक्षण किया था. ‘C’ बॉलकनी में अभी करीब 4,800 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है.

लेकिन इंजीनियरों ने निरीक्षण के बाद बताया कि इस बॉलकनी में इतनी क्षमता नहीं है कि वो करीब पांच हजार दर्शकों का बोझ उठा सके. उनका कहना था कि मैच के दौरान जब दर्शक उछलेंगे या रोमांचक क्षण के दौरान उत्साहित होंगे तो ऐसे वक्त में बड़ा हादसा हो सकता है. ऐसे ही वक्त में बॉलकनी भरभरा कर गिर सकती है.

टिकटों की बिक्री पर लगी रोक

कानपुर के स्टेडियम का यह हिस्सा काफी असुरक्षित माना जा रहा है. हालांकि इंजीनियरों के निरीक्षण के बाद पीडब्ल्यूडी के ओर से ‘C’ बॉलकनी के टिकटों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है. वहीं विभाग ने अपनी इस बॉलकनी की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को सौंप दी है. जिसके बाद मैच वेन्यू डॉयरेक्टर संजय कपूर ने रिपोर्ट आने तक इस बॉलकनी के टिकटों की बिक्री पर रोक लगा दी है.

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड के सियासत में चूहे की एंट्री, जानें हेमंत सोरेन की जाल में कौन फंसा?

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया मैनेजर ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जांच के बाद आई रिपोर्ट के कारण यह फैसला लिया गया है. जबकि सूत्रों की मानें तो इंजीनियर्स ने जांच के बाद केवल मौखिक ही यह बात कही है. वहीं यूपीसीए का कहना है कि यह बोर्ड के अधीन नहीं आता है ये अभी प्रदेश सरकार के अधीन है.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी