होमखेल/खिलाड़ीInd vs Ban Test Match: कानपुर...

Ind vs Ban Test Match: कानपुर में मौसम से मिली राहत तो बरसे रिकॉर्ड, टीम इंडिया, जडेजा, यशस्वी, कोहली और रोहित ने बनाया इतिहास

Ind vs Ban Test Match: कानपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच दो दिन मौसम खराब रहने के बाद जब चौथे दिन का खेल शुरू हुआ तो टीम इंडिया कुछ अलग करने उतरी थी. टीम इंडिया ने पूरे दिन में रिकॉर्डस की बारिश कर दी. एक वक्त तो ऐसा लगा कि टेस्ट नहीं मानों टी-20 का मैच चल रहा हो. कई खिलाड़ियों ने भी अपने व्यक्तिगत रिकॉर्ड बनाए.

टीम इंडिया ने केवल 3 ओवर में ही 50 रन बना डाले. इसके बाद 10.1 ओवर में टीम ने 100 रन, 18.2 ओवर में टीम ने 150 रन, 24.4 ओवर में टीम ने 200 रन और 30.1 में 250 रन बना डाले. ये दुनिया में किसी भी टीम द्वारा टेस्ट मैच में सबसे तेज रन बनाने का रिकॉर्ड है. टीम ने इस टेस्ट मैच में जीत के लिए हर मुमकिन कोशिश की.

टीम इंडिया का कमाल

भारत ने इस पारी में 8.22 की रन रेट से रन बनाए, जो अब तक के टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा है. टीम ने केवल 34.4 ओवर में 285 रन बना डाले, हालांकि इस दौरान टीम ने 9 विकेट गंवाए. इससे पहले यह रिकॉर्ड आस्ट्रेलिया के नाम था तब पाकिस्तान के खिलाफ 2017 में आस्ट्रेलिया ने 7.53 की रनरेट से 241 रन बनाए थे.

वहीं विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 27 हजार रन पूरे कर लिए हैं. विराट अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 27 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजी बन गए हैं. उन्होंने इस मैच में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. सचिन ने 623 पारी में 27 हजार रन बनाए थे जबकि विराट ने केवल 594 पारी में यह मुकाम हासिल किया.

कोहली से आगे अब केवल तीन

अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली से ज्यादा रन बनाने वालो में क्रम से सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा और रिकी पोटिंग हैं. विराट कोहली अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में चौथे नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली के अलावा रविंद्र जडेजा ने भी अपने नाम एक रिकॉर्ड किया.

Rajinikanth: एक्टर रजनीकांत की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

जडेजा ने खलील अहमद को आउट करके अपना 300वां टेस्ट विकेट लिया. वह टेस्ट में 300 विकेट लेने वाले भारत के सातवें गेंदबाज बन गए हैं. इसके साथ ही वह टेस्ट में सबसे तेज 3000 रन और 300 विकेट लेने के मामले में इयान बाथम के बाद दूसरे आ गए. कपिल देव और अश्विन के बाद ऐसा करने वाले वह तीसरे भारतीय हैं.

यशस्वी जायसवाल ने मात्र 31 गेंदों पर ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. भारत के ओर से टेस्ट में सबसे तेज फिफ्टी बनाने वालों में वह तीसरे नंबर आ गए. उनसे पहले पंत (28 गेंद) और कपिल देव (30 गेंद) हैं. चौथे दिन इस टेस्ट में कुल 437 रन बने, जो एक दिन में दूसरा सबसे ज्यादा स्कोर है.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी