Ind vs NZ Test Match 2024: भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन बारिश रुकने के बाद अब मैच समय से शुरू हो गया है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. टीम में दो बदलाव किए गए हैं. फिट नहीं होने की वजह से शुभमान गिल पहला टेस्ट नहीं खेल रहे हैं.
पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल नहीं होने के बाद अब दूसरे दिन टेस्ट मैच शुरू हो गया है. दूसरे दिन जब टॉस हुआ तो टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. हालांकि टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश होने के कारण टॉस भी नहीं हो पाया था. जिसके बाद पहले दिन का खेल रद्द कर दिया गया था.
हालांकि टीम इंडिया ने दो बदलाव किए हैं. टीम में शुभमान गिल और आकाश दीप सिंह को बाहर रखा गया है. शुभमान गिल पूरी तरह फिट नहीं होने की वजह से टीम से बाहर हैं, जबकि आकाश दीप सिंह की जगह स्पिनर कुलदीप यादव को मौका दिया गया है. टीम इंडिया इस मैच में तीन स्पिनर्स के साथ उतरी है.
दोनों टीमें
टीम इंडिया- रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रवि अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज
न्यूजीलैंड- टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, अजाज पटेल, विलियम ओ’रूर्के
गौरतलब है कि टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेलने हैं. यह इस साल भारत में टीम इंडिया की अंतिम टेस्ट सीरीज है. इसके बाद भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच की सीरीज खेलने जाएगा. वहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पांच टेस्ट मैच खलने हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाने के लिए इन दोनों ही सीरीज में टीम की जीत काफी जरूरी होगी.