Ind vs NZ Test Match: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन दिन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का एक और शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. लेकिन टीम का कोई बैट्समैन विश्वास के साथ नहीं खेल पाया और पूरी टीम 46 रनों पर आउट हो गई.
यशस्वी जयसवाल ही टीम इंडिया के लिए पूरी पारी में एक मात्र बैट्समैन रहे जिन्होंने 50 से ज्यादा गेंद खेली. जबकि टीम के 9 बैट्समैन 10 रन से भी कम बनाकर आउट हो गए. हालत ये रही की टीम इंडिया के 5 बैट्समैन जीरो पर आउट हुए. जबकि न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी की. हैनरी ने 15 रन देकर 5 विकेट और ओ’रुक ने 22 रन देकर 4 विकेट लिए हैं.
टीम का टेस्ट में सबसे छोटा स्कोर
चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया ने अपने क्रिकेट इतिहास का तीसरा सबसे छोटा स्कोर बनाया है. टीम इंडिया इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020 में 36 रनों पर आउट हो गई थी, जो उसका सबसे छोटा स्कोर था. इसके बाद टीम 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ 42 रनों पर आउट हो गई थी. जबकि अब गुरुवार को टीम ने तीसरा सबसे छोटा स्कोर बनाया.
इसके अलावा टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 1947 में 58 रन, इंग्लैंड के खिलाफ साल 1952 में 58 रन, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1996 में 66 रन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1948 में 67 रन, वेस्ट इंडीज के खिलाफ 1987 में 75 रन, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2008 में 76 रन, इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में 78 रन और वेस्ट इंडीज के खिलाफ 1997 में 81 रनों पर आउट हो चुकी है.
कोहली के नाम खराब रिकॉर्ड
दूसरी ओर टीम इंडिया की रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली अपने क्रिकेट करियर में 38वीं बार जीरो पर आउट हुए हैं. इससे पहले वह 37 बार जीरो पर आउट हो चुके हैं. भारत के लिए सबसे ज्यादा बार जहीर खान 42 बार जीरो पर आउट हुए हैं. हालांकि टीम इंडिया के ओर से पांच बैट्समैन इस मैच में जीरो पर आउट हुए हैं.
बता दें कि इंडिया के पूरी पारी केवल 31.4 ओवर्स में खत्म हो गई है. टीम के ओर से केवल यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत 10 रन से ज्यादा बना पाए. यशस्वी ने 13 रन और पंत ने 20 रन बनाए हैं. हालांकि यह चेन्नई टेस्ट का दूसरा दिन है, जबकि पहले दिन बारिश के कारण खेल नहीं हो पाया था.