Ind vs NZ Test Match: न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को लगातार दूसरे टेस्ट मैच में हराकर अब इस सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है. न्यूजीलैंड अब 3 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 2-0 से आगे हो गया है. वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया एक बार फिर से स्पिनर्स के जाल में फंस गई. टीम का मीडिल आर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा.
स्पिनर मिचेल सैंटनर (106 रन पर 6 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के आगे दूसरी पारी में भी टीम इंडिया का कोई बैट्समैन नहीं चल सका. इस जीत के साथ ही भारतीय जमीन पर न्यूजीलैंड ने अपनी पहली सीरीज जीत हासिल कर ली है. उन्होंने इंडिया के सामने जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य रखा था.
12 साल बाद हार
न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 359 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया 245 रनों पर सिमट गई. अब भारतीय टीम 12 सालों के बाद अपने घर पर टेस्ट सीरीज हार गई है. पुणे टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया ने तेज और अच्छी शुरूआत की लेकिन एक बार रोहित शर्मा के आउट होते ही विकेट लगातार गिरते रहे.
न्यूजीलैंड की यह भारतीय सरजमीं पर पहली टेस्ट सीरीज जीत है. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो भारतीय टीम के स्पिनर्स रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी ने न्यूजीलैंड के बचे हुए विकेट जल्द निकाल दिए.
पहली पारी की गलतियां दोहराई
वहीं 359 रनों का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने टीम को आक्रामक अप्रोच के साथ शुरूआत की. ऐसा लग रहा था कि टीम ने पहली पारी में हुई गलतियों से सीख ली है. लेकिन रोहित के आउट होने के बाद फिर से टीम के बल्लेबाज पुरानी गलती को दोहराते हुए नजर आए.
हालांकि जायसवाल ने फीफ्टी लगाई और उन्होंने एक ओर से अच्छी बैटिंग की. लेकिन दूसरे सत्र में टीम इंडिया ने छह विकेट गवांकर अपने हार का रास्ता साफ कर दिया था. इस पारी में कोहली और रोहित शर्मा अपने बैट से कोई कमाल नहीं दिखा पाए.