होमखेल/खिलाड़ीIPL 2025 Auction: सबसे महंगे खरीदे...

IPL 2025 Auction: सबसे महंगे खरीदे गए पंत, विदेशी खिलाड़ियों में जोस बटलर पर लुटाए गए पैसे, देखें पूरी लिस्ट

IPL 2025 Auction: अगले साल होने वाले आईपीएल के लिए रविवार को सऊदी अरब के जेद्दा में मेगा नीलामी हुई. नीलामी के पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लुटाया गदया. सबसे ज्यादा पैसा टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत को मिला. लखनऊ सुपरजायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा है. ऋषभ पंत ने पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

पंत अब आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. जबकि पंत से पहले श्रेयस अय्यर सबसे ज्यादा महंगे खिलाड़ी थी. उन्हें रविवार को पंजाब किंग्स की टीम ने 26.75 करोड़ में खरीदा. हालांकि अय्यर का रिकॉर्ड पंत ने 15 मिनट में ही तोड़ दिया. पंत और अय्यर के बाद सबसे ज्यादा महंगे खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर रहे. उन्हें 23.75 करोड़ में केकेआर ने खरीदा है.

स्टार खिलाड़ियों पर जमकर लुटाए गए पैसे

इन तीन खिलाड़ियों के अलावा स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को सबसे ज्यादा पैसा मिला. वह इस नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे गेंदबाज रहे. उन्हें पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ में खरीदा. इसके अलावा अर्शदीप सिंह पर भी टीम ने जमकर पैसा लुटाया. उन्हें भी पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ में खरीदा. वहीं जोस बटलर को गुजरात टाइटंस ने खरीदा और उनकी नीलामी 15.75 करोड़ में हुई.

वहीं केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है. उन्हें दिल्ली की टीम ने 14 करोड़ में खरीदा. इस नीलामी में सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी जोस बटलर रहे. पिछले साल सबसे महंगे खिलाड़ी रहे ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है. वह पिछले साल 24.75 करोड़ में खरीदा गया था लेकिन इस बार उन्हें 11.75 करोड़ मिले हैं.

Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, देवेंद्र फडणवीस बोले- ‘CM के चेहरे पर कोई विवाद नहीं होगा’

वहीं ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को 4.20 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने खरीदा है. जबकि आस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा है. वहीं लखनऊ सुपर जाइंट्स ने डेविड मिलर को भी खरीदा है. उन्हें लखनऊ की टीम ने 7.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम को भी 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर लखनऊ की टीम ने खरीदा है.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी