Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरुल्लाह को मारने के बाद इजराइल का गुस्सा शांत होने की बजाय और प्रचंड हो गया है. इजरायली डिफेंस फोर्स के मुताबिक इजरायली सेना लेबनान में घुसकर जमीनी हमले कर रही है और उसका मुख्य टारगेट दक्षिणी लेबनान है. जहां इजरायली सेना के बैटल टैंक हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बना रहे हैं. इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान में नागरिकों से अपील की है कि वे अगली सूचना तक लिटानी नदी के दक्षिणी इलाकों में वाहन न चलाएं.
इजरायली सेना की लेबनान में जमीनी सैन्य कार्रवाई ने 18 साल पहले की घटना याद दिला दी है. जब 2006 में इजराइली सेना ने हिजबुल्लाह के खिलाफ कार्रवाई की थी. हालांकि तब हिजबुल्ला के साथ ये जंग करीब 34 दिनों तक खींच गया, जिससे इजराइल को काफी नुकसान उठाना पड़ा था. दरअसल, उस समय हुआ ये था कि सीमा पार करके छापे के दौरान हिजबुल्लाह ने इजराइल के 2 सैनिकों को बंधक बना लिया था. जिसके बाद इजरायली सेना ने लेबनान में जमीनी ऑपरेशन को अंजाम दिया था.
क्या बोला अमेरिका
लेकिन जैसा कि अब परिस्थितियां पूरी तरह बदल चुकी है. इजरायली वायु सेना ने हिजबुल्लाह की टॉप लीडरशिप को पूरी तरह नेस्तनाबूद करने के बाद जमीनी कार्रवाई शुरू की है और इसके पीछे इजरायल का मकसद साफ है. इस बीच अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि हम आतंकवाद के खिलाफ खुद की रक्षा करने के इजरायल के अधिकार का समर्थन करते हैं. इजरायल को हिजबुल्लाह के खिलाफ खुद की रक्षा करने का अधिकार है.
गौरतलब है कि इजरायल डिफेंस फोर्स का मानना है कि हिज्बुल्लाह का प्लान 7 अक्टूबर 2023 की घटना की तरह था. तब फिलिस्तीनी में चरमपंथी संगठन हमास ने इजराइल में घुसकर 1200 लोगों की जान ले ली थी और 234 लोगों को बंधक बना लिया था. जिसके बाद इजराइल सेना ने गजा पर हमला बोला था, जहां जंग अब भी जारी है.
कमजोर नहीं पड़ा हिजबुल्लाह
भले ही इजरायल ने हिज्बुलला चीफ नसरल्लाह समेत तमाम टॉप कमांडर को मार गिराया हो लेकिन इजरायल को अब भी लग रहा है कि हिजबुल्लाह खत्म या पूरी तरह कमजोर नहीं पड़ा है. ऐसे में इजरायल चाहता है कि जमीनी कार्रवाई करके हिजबुल्लाह के सैन्य ठिकानों को तबाह किया जाए क्योंकि कुछ दिनों पहले एक सुरंग का वीडियो दिखा था, जहां हजारों की संख्या में रॉकेट और मिसाइल थीं. ऐसे में हिजबुल्लाह फिर से हमला कर सकता है.
Haryana Election 2024: वोटिंग से पहले राम रहीम को पैरोल, इन सीटों पर किसने बिगाड़ा खेल?
यहीं नहीं इजरायल ये भी चाहता है कि हिजबुल्लाह को लेबनान के भीतर उलझाकर उत्तरी इजराइल पर हो रहे हमलों को रोका जाए क्योंकि हिजबुल्लाह के ऐसे हमलों के कारण करीब 60 हजार यहूदी इस इलाके क्षेत्र से पलायन कर चुके हैं. वैसे देखा जाए तो इजरायल ये भी सोच रहा होगा कि सीमा से सटे कुछ इलाकों पर कब्जा कर बफर जोन बना लिया जाए. जैसा कि गजा के एक क्षेत्र में ऐसा कर रखा है.
गौरतलब है कि लेबनान में जमीनी कार्रवाई शुरू करने से पहले इजरायल ने हिजबुल्लाह के खिलाफ दो हफ्तों में बड़े हवाई हमले कर उसके शीर्ष कमांडरों को मार चुका है. अब ऐसे में ये देखा अहम कि क्या इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच जारी जंग जल्द खत्म होता है या गजा में हमास और इजरायल के बीच जारी जंग की तरह लंबा खींचता है.