होमचुनावJammu Kashmir Election 2024 Voting: दूसरे...

Jammu Kashmir Election 2024 Voting: दूसरे चरण की वोटिंग जारी, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने की अपील, बूथों पर लगी लंबी कतारें

Jammu Kashmir Election 2024 Voting: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण के तहत वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण के तहत राज्य की 26 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इससे पहले 24 सीटों पर वोट डाले गए थे. वोटिंग शुरू होते ही पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने वोटर्स से मतदान करने की अपील की है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने ने ट्वीट कर कहा, “आज जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान है. मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे अपना वोट डालें और लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं. इस अवसर पर मैं उन सभी युवा साथियों को बधाई देता हूं जो पहली बार वोट करने जा रहे हैं.”

वोट आपका सबसे अहम अधिकार- कांग्रेस

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर की मेरी प्यारी बहनों और भाइयों. वोट का अधिकार आपका सबसे अहम अधिकार है. पिछले 10 सालों से इस अधिकार को आपसे दूर कर दिया गया. आपके- बिजली, पानी, सड़क, रोजगार, कमाई, व्यापार, जमीन, जंगल- जैसे मुद्दों से जुड़ी आवाज उठाने पर पाबन्दी लगाई गई. आपके प्रतिनिधि चुनने के अधिकार को आपसे छीना गया.’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘आज दूसरे चरण के चुनावों में अपने वोट की ताकत दिखाइए. अपने बेहतर भविष्य, रोजी-रोटी, रोजगार, जमीन, व्यापार और अपने मुद्दों की सरकार चुनने के लिए वोट करिये.’ राजौरी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार इफ्तकार अहमद ने कहा, “आज लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्यौहार है जिसमें लोग 10 साल बाद वोट डाल रहे हैं. मैंने अभी मतदान केंद्र की जांच की, हायर सेकेंडरी स्कूल में एक मतदान केंद्र है. लोगों में बहुत उत्साह है और वे मतदान कर रहे हैं. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे भारी संख्या में आएं और मतदान करें.”

हमारी सरकार बनेगी- बीजेपी

जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष और नौशेरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार रविंदर रैना ने कहा, “भाजपा पार्टी को जनता का समर्थन मिला है. दूसरे चरण के मतदान में लंबी कतारों में मतदाता मतदान के लिए निकले हैं. नौशेरा विधानसभा क्षेत्र जो LoC से सटा इलाका है, नियंत्रण रेखा पर है, यहां पर मतदान हो रहे हैं. भाजपा की जबरदस्ती जीत होगी और हमारी सरकार बनेगी. भाजपा की जीत होगी तो मुख्यमंत्री भी होगा और जो भी चेहरा होगा स्वीकार्य होगा.”

Haryana Assembly Election 2024: ऐसा तो राहुल गांधी ही कर सकते हैं, सियासी गलियारों में मचा है हड़कंप

रियासी जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष महाजन ने कहा, “436 पोलिंग स्टेशन हैं और सभी पर पोलिंग शुरू हो चुकी है. मतदाताओं में उत्साह दिख रहा है. मैं उम्मीद करता हूं कि लोगों में यह उत्साह शाम तक रहेगा. हमने सभी व्यवस्थाएं की हैं. कंट्रोल रूम से हर पोलिंग स्टेशन पर निगरानी रखी जा रही है.’

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी