Jan Suraaj Launch: बिहार में जन सुराज पार्टी का ऐलान हो गया है. पार्टी के ऐलान के बाद अब अध्यक्ष को नाम को लेकर सस्पेंस भी खत्म हो गया है. मंच से प्रशांत किशोर ने उनके नाम का ऐलान किया है. हालांकि वह अभी कार्यकारी अध्यक्ष होंगे. उन्होंने मधुबनी के मनोज भारती को बनाया है.
मनोज भारती को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाते वक्त प्रशांत किशोर ने उनका परिचय दिया. उन्होंने बताया कि वह मनोज भारती मधुबनी के रहने वाले हैं. उन्होंने जमुई के सरकारी विद्यालय में अपनी पढ़ाई की है. इसके बाद वह नेतरहाट चले गए. जहां उन्होंने आगे की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने कानपुर आईआईटी से अपनी पढ़ाई की.
मनोज भारती, कानपुर आईआईटी से पढ़ाई पूरी करने वह इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हो गए. इसके बाद उन्होंने दिल्ली आईआईटी से एमटेक किया. इसके बाद वह सिविल सर्विस में चले गए. वह चार देशों में भारत के राजदूत रह चुके हैं. उन्होंने अध्यक्ष बनने के बाद प्रशांत किशोर और अन्य लोगों का धन्यवाद किया है.
क्या किया ऐलान
पार्टी का ऐलान होने के बाद प्रशांत किशोर ने कहा कि अब जो उम्मीदवार होगा वह आप लोगों के बीच से चुनाव जाएगा. इसके बाद उसके नाम का ऐलान ऐसे ही मंच से आपके इलाके में किया जाएगा. अगर वह जीतने के बाद दो साल में बदमाशी और भ्रष्टाचार करता है तो उसे फिर वापस ले लिया जाएगा. इस अभियान में हम लोग महात्मा गांधी को लेकर चले हैं.
हम लोग जो चुनाव आयोग को जन सुराज का झंडा देंगे उसमें महात्मा गांधी के साथ डॉ. भीम राव अंबेडकर की तस्वीर होगी. इस अभियान के सूत्रधार ने कहा कि कल तक सबको पार्टी के पूरी जानकारी दे दी जाएगी. प्रशांत किशोर ने कहा कि हम लोग इस अभियान को आठ गुना या दस गुना ज्यादा न बढ़ा लें तब तक थमने वाले नहीं हैं.