होमचुनावJharkhand Assembly Election 2024: 'पहले चरण...

Jharkhand Assembly Election 2024: ‘पहले चरण में JMM का सूपड़ा साफ हो गया, हेमंत सोरेन की आपकी उल्टी गिनती शुरू’- गृह मंत्री अमित शाह

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार अभियान तेज हो गया है. चुनाव प्रचार के दौरान गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने गांडेय विधानसभा में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सोनिया जी को अपने बेटे को लांच करने का बड़ा शौक है. सोनिया जी ने 20 बार राहुल नाम का प्लेन लांच किया, लेकिन लैंड ही नहीं होता है.

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “ये प्लेन, 20 बार क्रैश हो चुका हैं और 21वीं बार भी देवघर एयरपोर्ट पर ये प्लेन क्रैश होने वाला है. झारखंड में पहले चरण का चुनाव समाप्त हो गया है, आपको परिणाम जनाना है? मैं आपको बता दूं पहले चरण में JMM का सूपड़ा साफ हो गया. पहले चरण में ही तय हो गया है कि बीजेपी की सरकार बन रही है. मैं हेमंत सोरेन को कहने आया है कि आपकी उल्टी गिनती अब शुरू हो गई है.”

मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘पीएम श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को सुरक्षित किया, देश को समृद्ध किया. मनमोहन सिंह जी, देश के अर्थतंत्र को 11वें नंबर पर छोड़ कर गए थे. मात्र 10 साल में पीएम श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के अर्थतंत्र को 5वें नंबर पर लाने का काम किया है. वर्ष 2027 तक देश का अर्थतंत्र दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा अर्थतंत्र होगा.’

हेमंत से पूछा सवाल

अमित शाह ने कहा, ‘हेमंत बाबू पूछते हैं कि सहारा के पैसों का क्या हुआ? हेमंत बाबू और राहुल बाबा, सबसे पहले ये बताइए कि सहारा का पैसा जब डूबा, तब केंद्र में सरकार किसकी थी, यूपी में सरकार किसकी थी और आज हेमंत बाबू अखिलेश और कांग्रेस के साथ बैठे हैं. लेकिन मैं आज वादा करता हूं, जिनका भी पैसा सहारा में फंसा है, हम उन लोगों की एक-एक पाई वापस करेंगे.’

Mohammed Shami: कमबैक मैच में मो. शमी ने बिखेरा जादू, की दमदार वापसी, बंगाल को दिलाई बढ़त

उन्होंने कहा कि हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ​खड़गे जी ने कांग्रेस को सलाह दी कि ‘वादे उतने ही करो जो पूरे हो सकें’. कनार्टक, हिमाचल और तेलंगाना में कांग्रेस द्वारा किए गए वादे पूरे नहीं हुए. तो वहीं पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं, वो करते हैं, क्योंकि ‘मोदी की गारंटी’ पत्थर की लकीर होती है.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी