Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अब प्रचार अभियान तेज हो गया है. राज्य में पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद अब दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग से पहले हर पार्टी ने अपने चुनावी अभियान को तेज कर दिया है. इसी क्रम में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को बोकारो में एक जनसभा को संबोधित किया.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “ये अरबपतियों की सरकार है, अडानी-अंबानी जैसे लोगों की सरकार है इनका काम आपका धन आपसे छीनने का है. GST जितना आप देते हो उतना अडानी देता है. GST आप देते हो, सब कुछ आप देते हो और वो उठाकर ले जाते हैं. धरावी गरीबों और मजदूरों की जमीन है इसे वो उठाकर ले जा रहे हैं लेकिन कोई चूं तक नहीं बोलता इस पर सिर्फ कांग्रेस पार्टी बोलती है या राहुल गांधी बोलता है.”
संविधान खत्म करना चाहती है BJP- राहुल गांधी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी जो पैसा अपने दोस्त को दे रहे हैं, ये आपका पैसा है. संविधान में लिखा है कि जल, जंगल, ज़मीन पर आपका अधिकार है. इसलिए BJP संविधान को खत्म करना चाहती है, ताकि आपको आपका हक न मिले. नरेंद्र मोदी ने युवाओं को बेरोजगार बना दिया है. उन्होंने गलत GST और नोटबंदी कर, यहां रोजगार खत्म कर दिए. हालात ये हैं कि अरबपति चीन से माल मंगवाकर आपको बेचते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘मीडिया भी कभी किसानों, मजदूरों या स्टील प्लांट की बात नहीं करता, क्योंकि ये अडानी के हैं. इसलिए 24 घंटे मोदी का चेहरा दिखाते हैं. नरेंद्र मोदी खुद को OBC कहते रहते हैं, लेकिन उन्होंने आज तक दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया. मोदी सरकार देश का धन गिने-चुने लोगों को बांटती जा रही है. अस्पताल, शिक्षा व्यवस्था, इंडस्ट्री.. सभी कुछ प्राइवेटाइज कर रही है.’