Jharkhand Assembly Election 2024: विधानसभा चुनाव के साथ उपचुनाव का ऐलान होने के बाद किसी भी गठबंधन में सीट शेयरिंग का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है. हालांकि सूत्रों की माने तो इंडिया गठबंधन के दलों के बीच झारखंड में सीट शेयरिंग की बात अंदरखाने फाइनल हो चुकी है. अब शुक्रवार को इसका औपचारिक ऐलान हो सकता है.
कांग्रेस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड में सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे पर चर्चा खत्म हो चुकी है और अब बस औपचारिक ऐलान बाकी है. सूत्रों की माने तो ये औपचारिक ऐलान भी शुक्रवार को हो सकता है. लेकिन राज्य में कांग्रेस को उसकी डिमांड से चार कम सीटों पर संतोष करने पड़ सकता है.
क्या निकला है फॉर्मूला
राज्य में अभी तक जो सीट शेयरिंग की फॉर्मूला निकला है उसमें सबसे ज्यादा सीटें जेएमएम को मिलती हुई नजर आ रही है. राज्य में जेएमएम को 43 विधानसभा सीट मिलने की संभावना है. इसके बाद सीट शेयरिंग के हिसाब से सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस हो सकती है, यहां पार्टी को अभी तक तय हुई डील के अनुसार 29 सीटें मिल सकती है.
हालांकि इन दो पार्टियों के अलावा गठबंधन में आरजेडी और सीपीआई-एमएल भी है. लेकिन इन दोनों पार्टियों को काफी कम सीट मिल रही है. आरजेडी को पांच और सीपीआई-एमएल 4 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है. लेकिन इसकी पुष्टि तभी हो पाएगी जब सीट शेयरिंग का औपचारिक ऐलान गठबंधन के ओर से किया जाएगा.
43 सीटों पर नामांकन शुरू
सूत्रों की माने तो रांची में पहले कांग्रेस नेताओं की बैठक होगी. इसके बाद देर शामिल जेएमएम के शीर्ष नेतृत्व से उनकी मुलाकात होगी फिर सीट बंटवारे पर ऐलान संभाव है. गौरतलब है कि झारखंड में पहले चरण के तहत 43 सीटों पर चुनाव होने वाले हैं. इन सीटों पर 18 अक्टूबर यानी शुक्रवार से नामांकन शुरू हो जाएगा.
बता दें कि 43 विधानसभा सीटों पर चुनाव की अधिसूचना 18 अक्टूबर को जारी होगी. रिटर्निंग ऑफिसर के दफ्तर में 11 से 3 बजे तक नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएंगे. 25 अक्टूबर तक नामांकन हो सकेगा. इसके बाद 28 अक्टूबर तक नामांकन पत्रों की जांच होगी और फिर 30 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.