होमचुनावJharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में...

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में पहले चरण की 43 सीटों पर वोटिंग जारी, 10 राज्य में उपचुनाव के लिए 31 सीटों पर डाले जा रहे वोट

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के तहत वोटिंग शुरू हो गई है. इस चरण के तहत राज्य की 81 विधानसभा सीटों में से 43 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इसके अलावा 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव के तहत भी वोट डाले जा रहे हैं. जबकि केरल की वायनाड लोकसभा सीट के लिए भी मतदान शुरू हो गया है.

इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है और सुरक्षा व्यवस्था सख्त है. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी समेत तमाम बड़े नेताओं ने बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर झारखंड के वोटर्स से अपील की है.

उन्होंने लिखा, ‘झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें. इस मौके पर पहली बार वोट देने जा रहे अपने सभी युवा साथियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई! याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान!’

राज्यपाल ने डाला वोट

वहीं झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने सुबह पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपना वोट डाला है. राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा, “देश के सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान एक अहम हिस्सा है, मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे अपने मत का उपयोग करें… मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि ‘पहले मतदान, फिर जलपान’…”

Maharashtra Assembly Election 2024: आतंकी से तुलना पर सीएम योगी बोले- ‘खरगे जी गुस्सा हैदराबाद के निजाम पर करिए, आपकी पूज्य माता को…’

वहीं रांची से JMM प्रत्याशी महुआ माजी ने कहा, “जनता से मैं अपील करूंगी की मुझे वोट करें। मैं चाहती हूं कि आपके शहर का विकास हो. हमें एक मौका दीजिए. मैं एक बड़े दृष्टिकोण के साथ इस शहर और राज्य के विकास में अपना योगदान देना चाहती हूं. मैं रांची में IT सेक्टर को भी लाना चाहती हूं ताकि यहां के नौजवान अपने ही शहर में रहकर यहां के विकास में योगदान दे सकें. इस राज्य को देश का नंबर वन राज्य बनाने का जो सपना हेमंत सोरेन ने जो देखा है हम उसे पूरा कर सकें.”

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी