होमखेल/खिलाड़ीKhel Ratna Award: मनु भाकर और...

Khel Ratna Award: मनु भाकर और गुकेश समेत इन खिलाड़ियों को खेल रत्न, इन्हें मिलेगा अर्जुन अवार्ड, देखें पूरी लिस्ट

Khel Ratna Award: पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतकर इतिहास बनाने वाली भारत की युवा निशानेबाज मनु भाकर और सबसे युवा विश्व शतरंज चैंपियन डी गुकेश सहित 4 खिलाड़ियों को सर्वोच्च खेल अवार्ड खेल रत्न देने का ऐलान हुआ है. इसके अलावा 32 खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड देने का ऐलान किया गया है. इस संबंध में युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने गुरुवार को जानकारी दी है.

अब राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू आगामी 17 जनवरी को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले एक विशेष समारोह में इन खिलाडियों को सम्मानित करेंगी. जिन खिलाड़ियों को खेल रत्न पुरस्कार देने का ऐलान किया गया है उनमें मनु भाकर और डी गुकेश के अलावा भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार का नाम शामिल है.

इन्हें मिलेगा अर्जुन अवार्ड

इन चार खिलाड़ियों के अलावा 32 खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड देने का ऐलान किया गया है. इन 32 खिलाड़ियों में ज्योति याराजी (एथलेटिक्स), अन्नु रानी (एथलेटिक्स), नीतू (बॉक्सिंग), स्वीटी (बॉक्सिंग), वंतिका अग्रवाल (शतरंज), सलीमा टेटे (हॉकी), अभिषेक (हॉकी), संजय (हॉकी), जर्मनप्रीत सिंह (हॉकी), सुखजीत सिंह (हॉकी), राकेश कुमार (पैरा-आर्चरी) और प्रीति पाल (पैरा-एथलेटिक्स) हैं.

इन खिलाड़ियों के अलावा सचिन सरजेराव खिलारी (पैरा एथलेटिक्स), धर्मबीर (पैरा एथलेटिक्स) और प्रणव सूर्मा (पैरा एथलेटिक्स), एच होकातो सेमा (पैरा एथलेटिक्स), सिमरन (पैरा एथलेटिक्स), नवदीप (पैरा एथलेटिक्स), थुलासिमाती मुरुगेसन (पैरा बैडमिंटन), नित्या श्री सुमाथी सिवान (पैरा बैडमिंटन), मनीषा रामदास (पैरा बैडमिंटन) और कपिल परमार (पैरा जूडो) को अर्जुन अवार्ड मिलेगा.

जबकि मोना अग्रवाल (पैरा निशानेबाजी), रुबीना फ्रांसिस (पैरा निशानेबाजी), स्वप्निल सुरेश कुसाले (निशानेबाजी), सरबजोत सिंह (निशानेबाजी), अभय सिंह (स्क्वैश), साजन प्रकाश (तैराकी), अमन सहवारत (कुश्ती) समेत कई अन्य खिलाड़ी भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी