होमराजनीतिLal Krishna Advani Health Update: लालकृष्ण...

Lal Krishna Advani Health Update: लालकृष्ण आडवाणी की अब कैसी है हालत, क्या है समस्या, क्यों हुए अस्पताल में भर्ती?

Lal Krishna Advani Health Update: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को देर रात तबीयत खराब होने के बाद इलाज के लिए इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. उनका न्यूरोलॉजी विभाग के वरिष्ठ कंसल्टेंट डॉ. विनीत सूरी की देखरेख में इलाज चल रहा है. डॉ. विनीत सूरी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उनकी फिलहाल हालत स्थिर है.

लालकृष्ण आडवाणी की पिछले कुछ दिनों से तबीयत खराब चल रही थी. बीते चार से पांच महीनों के भीतर लालकृष्ण आडवाणी करीब चौथी बार अस्पताल में भर्ती हुए हैं. इससे पहले भी बीजेपी नेता को अगस्त के महीने में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब तबीयत ठीक होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था. लेकिन अब शुक्रवार की रात को फिर से भर्ती कराया गया है.

नियमित जांच के लिए भर्ती

जानकारी के अनुसार, ऐसा बताया जा रहा है कि उन्हें रूटीन चेकअप के लिए भर्ती कराया गया है. वह लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. उनकी नियमित चिकित्सीय जांच की जा रही है. गौरतलब है कि इसी साल उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था. तब वह स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझने के चलते उन्होंने राष्ट्रपति भवन के आयोजन में नहीं पहुंच सके थे.

Mohammad Amir Retirement: मोहम्मद आमिर ने फिर क्रिकेट से सन्यास का ऐलान किया, पांच साल रहे बैन, जाना पड़ा था जेल

उन्हें आवास पर ही भारत रत्न दिया गया था. बता दें कि आठ नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देने उनके आवास पर पहुंचे थे. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटो भी शेयर की थी, जिसमें उन्हें लालकृष्ण आडवाणी को गुलदस्ता भेंट करते हुए देखा गया था. पीएम मोदी ने फोटो के कैप्शन में लिखा था, ”आडवाणी जी के निवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.”

बता दें कि लालकृष्ण आडवाणी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे चुके हैं. उनके नेतृत्व में राम मंदिर आंदोलन के दौरान रथ यात्रा निकाली गई थी. हालांकि तब उन्हें बिहार में गिरफ्तार कर लिया गया था.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी