Mahakumbh 2024: प्रयागराज में अगले साल लगने वाले महाकुंभ की तैयारियां जोर शोर से चल रही है. महाकुंभ से पहले 13 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी भी प्रयागराज जाएंगे. पीएम मोदी अपने दौरे पर गंगा पूजन के साथ ही महाकुंभ की औपचारिक शुरूआत करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी 6500 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे.
महाकुंभ के लिए नौ रेलवे स्टेशन पर करीब 2000 करोड़ की लागत से यात्री सुविधाओं का विकास हो रहा है. प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर 960 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्विकसित हो रहा है. इसके अलावा महाकुंभ को लेकर भी विकास कार्य कराए जा रहे हैं. पीएम मोदी के दौरे के पहले 30 नवंबर को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार प्रयागराज आएंगे.
तैयारियों को परखेंगे सीएम
जबकि 5 दिसंबर को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी प्रयागराज दौरे पर आएंगे. रेल मंत्री और सीआरबी रेलवे स्टेशनों के विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे. वहीं पीएम मोदी के दौरे से पहले एक बार फिर से सीएम योगी आदित्यनाथ 7 दिसंबर को प्रयागराज आएंगे. सीएम योगी यहां पीएम मोदी के दौरे के पहले सभी तैयारियां को फिर से परखेंगे और अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश देंगे.
सीएम योगी इस दौरे में एक-एक विभाग के कार्यों की समीक्षा भी करेंगे. यहां देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की देखभाल खास इंतजाम किए जा रहे हैं. प्रयागराज के परेड ग्राउंड में 100 बेड का अस्पताल तैयार किया जा रहा. श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए एम्स रायबरेली और आर्मी अस्पताल के स्पेशलिस्ट डॉक्टर तैनात किए जा रहे हैं. परेड ग्राउंड में 100 बेड का अस्पताल लगभग 70 फीसद बनकर तैयार है.
गौरतलब है कि महाकुंभ के दौरान 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच 6 प्रमुख स्नान होने हैं. उनमें 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा, 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या, 3 फरवरी को बसंत पंचमी, 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के स्नान होंगे. योगी सरकार के मुताबिक, इस बार कुंभ का क्षेत्र बढ़ाया गया है.