होमचुनावMaharashtra Assembly Election 2024: पैसे बांटने...

Maharashtra Assembly Election 2024: पैसे बांटने का आरोपों पर विनोद तावड़े बोले- ‘सच्चाई सबको पता है’, उद्धव ठाकरे बोले- ‘कार्रवाई होनी चाहिए’

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सभी 288 विधानसभा सीटों पर बुधवार को वोट डाले जाएंगे. इससे पहले बहुजन विकास अघाड़ी ने बीजेपी पर पैसे बांटने के आरोप हैं. इस आरोपों के बाद चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उस होटल में जांच की. इस होटल में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े एक बैठक कर रहे थे. उनपर पैसे बांटने का आरोप लगा और वीडियो के जरिए दावा किया गया.

वहीं महाराष्ट्र चुनाव से पहले बहुजन विकास अघाड़ी के आरोप पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा, “नालासोपारा विधानसभा में कार्यकर्ताओं की बैठक चल रही थी वहां पर चुनाव के दिन की जो आचार संहिता होती है उस पर चर्चा करने के लिए मैं वहां पहुंचा था. सामने वाली पार्टी को लगा की हम पैसे बांट रहे हैं. तो चुनाव आयोग और पुलिस ने जांच की और जांच होनी भी चाहिए लेकिन सच्चाई सबको पता है.”

अनर्गल और निराधार आरोप- BJP

बीजेपी पर महाराष्ट्र चुनाव से पहले पैसे बांटने के आरोप लगाए जाने पर बीजेपी सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “महाराष्ट्र में एक अन्य प्रकार का अनर्गल और निराधार आरोप लगाकर वातावरण को प्रभावित करने का एक प्रयास महाविकास अघाड़ी के द्वारा किया गया है. विनोद तावड़े जी हमारे राष्ट्रीय सचिव हैं और पार्टी के कई कार्यों की देखरेख कर रहे हैं.”

उन्होंने कहा कि विधानसभा के प्रत्याशी ने अपेक्षा की कि विनोद तावड़े बैठक में शामिल हो जाए जो उस होटल में चल रही थी क्योंकि वो होटल पास में था इसलिए वह वहां गए और वहां पर बहुजन विकास अघाड़ी आ गए और अनर्गल आरोप लगाने लगे. होटल और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी की जांच की जाए. वे अपनी पराजय को जानकर ये सब बौखलाहट में कर रहे हैं.

कार्रवाई होनी चाहिए- उद्धव ठाकरे

पैसे बांटने का आरोप लगाने वाली बहुजन विकास अघाड़ी पर शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने कहा, “सारे सबूतों के आधार पर कार्रवाई होनी चाहिए. अन्यथा महाराष्ट्र स्वयं कार्रवाई करेगा.” जबकि अखिलेश यादव ने कहा, “सुरक्षा बल से नहीं चुनाव जीते जाते हैं जन बल से चुनाव जीते जाते हैं. उत्तर प्रदेश में जो उपचुनाव होने वाले हैं उसमें बीजेपी अपने कार्यताओं की ताकत से चुनाव नहीं लड़ रही है. अभी जो वीडियो सामने आए हैं चाहे वो कानपुर का हो या कही और का.”

Manipur Violence: कांग्रेस का दावा- ‘मणिपुर में BJP के पास केवल 24 विधायक, बैठक में नहीं आए 18 विधायक, अमित शाह फेल’

जबकि आरोप लगाए जाने पर वसई जोन- II की पुलिस उपायुक्त पूर्णिमा चौगुले ने कहा, “यहां अलग-अलग फ्लोर पर बीजेपी और बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ता मौजूद थे. यहां से कुछ धनराशि और कुछ डायरियां बरामद हुई हैं. हमने दो FIR दर्ज की है और तीसरी FIR भी अवैध तरीके से प्रेस कॉन्फ्रेंस करने को लेकर दर्ज की जा रही है. स्थिति नियंत्रण में है.”

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी