होमराज्यMaharashtra Cabinet Expansion: सीएम देवेंद्र फडणवीस...

Maharashtra Cabinet Expansion: सीएम देवेंद्र फडणवीस बोले- ‘मंत्रिमंडल विस्तार के बाद विभागों का बंटवारा अगले दो दिनों में होगा’

Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद विभागों का बंटवारा अगले दो दिनों में होगा. यह बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी सहित महायुति के सहयोगियों के बीच गहन बातचीत के बाद किया जाएगा. इससे पहले रविवार की शाम को मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया और 39 विधायकों ने शपथ ली.

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘अगले दो दिनों में मंत्रिमंडल के विभागों का फैसला किया जाएगा. इस मुद्दे पर तीनों दलों के बीच पहले से ही सहमति बन गई है. इसे बिना किसी परेशानी के सुलझा लिया जाएगा.’ इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी मौजूद थे. सीएम ने कहा कि हमने एक सर्व-समावेशी मंत्रिपरिषद देने पर काम किया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां तक बीजेपी का सवाल है, हमने हटाए गए लोगों को नई जिम्मेदारी देने का फैसला किया है. इससे पहले राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने गृह, शहरी विकास विभाग, राजस्व और आवास जैसे प्रमुख विभागों पर चर्चा की थी. शिंदे गुट के ओर से गृह विभाग की मांग रखी गई है.

ये बने कैबिनेट मंत्री

दूसरी ओर अजित पवार गुट के ओर से आवास के साथ-साथ उद्योग विभाग की मांग रखी गई है. राज्य में कैबिनेट मंत्री के तौर पर बीजेपी से चन्द्रशेखर बावनकुले, राधाकृष्ण विखे पाटिल, चंद्रकांत पाटिल, गिरीश महाजन, गणेश नाइक, मंगल प्रभात लोढ़ा, जयकुमार रावल, पंकजा मुंडे, अतुल सावे, अशोक उइके, आशीष शेलार, शिवेंद्रसिंह राजे भोसले, जयकुमार गोरे, संजय सावकरे, नितेश राणे और आकाश फुंडकर ने शपथ ली है.

Zakir Hussan Passes Away: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन, अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में ली अंतिम सांस

जबकि सहयोगी दल शिवसेना से गुलाबराव पाटिल, दादा भुसे, संजय राठौड़, उदय सामंत, शंभूराज देसाई, संजय शिरसाट, प्रताप सरनाईक, भरत गोगावले और प्रकाश अबितकर ने शपथ ली है. वहीं एनसीपी से कैबिनेट मंत्री के तौर पर बाबासाहेब पाटिल, मकरंद जाधव पाटिल, नरहरि झिरवाल, माणिकराव कोकाटे, अदिति तटकरे, दत्तात्रय भरणे, धनंजय मुंडे और हसन मुश्रीफ ने शपथ ली है.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी