होमराजनीतिMaharashtra CM: देवेंद्र फडणवीस चुने गए...

Maharashtra CM: देवेंद्र फडणवीस चुने गए BJP विधायक दल के नेता, कल महाराष्ट्र के सीएम पद की लेंगे शपथ

Maharashtra CM: महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक दल की बैठक बुधवार की सुबह हुई है. मुंबई में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. बैठक में राज्य के लिए पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी मौजूद रहे. देवेंद्र फडणवीस के महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नागपुर में उनके आवास के बाहर जश्न मनाया जा रहा है.

वहीं बीजेपी के तमाम नेताओं की प्रतिक्रिया आने लगी है, देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर भाजपा नेता पंकजा मुंडे ने कहा, “आज वे (देवेंद्र फडणवीस) भाजपा के विधायक दल के नेता चुने गए हैं और वे मुख्यमंत्री भी बनने जा रहे हैं. यह उनकी हैट्रिक है, हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं.”

महाराष्ट्र में दीवाली जैसा माहौल- राम कदम

देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर भाजपा नेता राम कदम ने कहा, “यह बहुत खुशी की बात है कि महाराष्ट्र विधायक दल ने विधायक दल के नेता के तौर पर देवेंद्र फडणवीस का नाम चुना है. देवेंद्र फडणवीस के नाम के चयन से महाराष्ट्र में दिवाली जैसा माहौल है. जैसे 2014 से 2019 तक महाराष्ट्र में विकास कार्य हुए, वैसे ही अब भी होंगे.”

भाजपा नेता गिरीश महाजन ने कहा, “आज विधायक दल के नेता के रूप में सर्वसम्मति से देवेंद्र फडणवीस का नाम चुना गया है. अब 3 बजे हम राज्यपाल के पास जाएंगे, इसमें एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और महायुति के बड़े नेता शामिल होंगे और हम मुख्यमंत्री पद के लिए दावा पेश करेंगे.”

Sukhbir Singh Badal: सुखबीर सिंह बादल को गोली मारने की कोशिश, आरोपी नारायण सिंह चौरा गिरफ्तार

मुंबई भाजपा प्रमुख आशीष शेलार ने कहा, “महायुति को अभूतपूर्व, अद्वितीय नतीजे मिले. आज भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में देवेंद्र फडणवीस को चुना गया है. अब आगे हम सत्ता स्थापन का दावा करेंगे, हमारे लिए तो आज ही दिवाली है.”

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी