होमराजनीतिMaharashtra CM: सीएम एकनाथ शिंदे ने...

Maharashtra CM: सीएम एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया, जानिए अब क्यों हो रही ऐलान में देरी, कहां फंसा पेंच?

Maharashtra CM: महाराष्ट्र में महायुति की जीत के तीन दिन बाद भी अभी तक मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरा फाइनल नहीं हो पाया है. पर्दे के पीछे कई तरह की चर्चाएं चल रही है. एक तबका देवेंद्र फडणवीस के नाम पर अड़ा है तो दूसरा एकनाथ शिंदे की फिर से ताजपोशी चाहता है. लेकिन इन सबके बीच एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई के राजभवन में राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंप दिया. उपमुख्यमंत्री अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस भी इस दौरान उनके साथ मौजूद रहे. दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी का महायुति गठबंधन विजयी हुआ है. लेकिन जीत के 3 दिन बाद भी नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है.

क्यों हो रही है देरी?

हालांकि एकनाथ शिंदे के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद राज्यपाल ने अगली सरकार के शपथ लेने तक उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री नियुक्त किया है. इसपर शिवसेना विधायक दीपक केसरकर ने कहा, “मुख्यमंत्री (एकनाथ शिंदे) ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और राज्यपाल ने अगली सरकार के शपथ लेने तक उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री का पद संभालने को कहा है तो उन्होंने आज से वो कार्यभार संभाला है.”

Sambhal Violence: सपा सांसद बर्क और विधायक के बेटे पर FIR दर्ज, कुल 7 मामलों में अब तक 25 गिरफ्तार

सूत्रों की माने तो बीजेपी देवेंद्र फडणवीस को फिर से मुख्यमंत्री बनाना चाहती है. एनसीपी (अजीत पवार गुट) भी उनके नाम पर सहमत है. लेकिन शिवसेना फिर से एक बार राज्य की कमान एकनाथ शिंदे को देने की मांग कर रही है. हालांकि एनसीपी एकनाथ शिंदे के नाम पर सहमत नहीं है और वह देवेंद्र फडणवीस को ही मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रही है. ऐसे में यह फैसला बीजेपी के हाईकमान पर छोड़ दिया गया है. इस वजह से यह ऐलान अब दिल्ली से होने की संभावना लगाई जा रही है.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी