होमराजनीतिManipur Violence: खरगे को जेपी नड्डा...

Manipur Violence: खरगे को जेपी नड्डा का जवाब, कहा- ‘कांग्रेस ने अस्थिर करने के प्रयासों के लिए पूरे दिल से समर्थन और प्रोत्साहन दिया’

Manipur Violence: मणिपुर हिंसा पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है. अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखी है. इससे पहले खरगे ने मणिपुर हिंसा पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को चिट्ठी लिखी थी. लेकिन अब जेपी नड्डा ने खरगे जवाब दिया है.

जेपी नड्डा ने लिखा है, ‘चौंकाने वाली बात यह है कि मणिपुर में स्थिति को सनसनीखेज बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा बार-बार प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसा लगता है कि आप भूल गए हैं कि न केवल आपकी सरकार ने भारत में विदेशी उग्रवादियों के अवैध प्रवास को वैध बनाया, बल्कि तत्कालीन गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने उनके साथ संधियों पर हस्ताक्षर किए थे!’

उन्होंने आगे लिखा, ‘इसके अलावा, गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने देश से भागने वाले इन ज्ञात उग्रवादी नेताओं को उनके अस्थिर करने के प्रयासों को जारी रखने के लिए पूरे दिल से समर्थन और प्रोत्साहन दिया गया. आपकी सरकार के तहत भारत की सुरक्षा और प्रशासनिक प्रोटोकॉल की यह पूरी तरह से विफलता एक प्रमुख कारण है कि उग्रवादी और आदतन हिंसक संगठन मणिपुर में कड़ी मेहनत से हासिल की गई शांति को नष्ट करने और इसे कई दशकों पीछे अराजकता के युग में धकेलने का प्रयास कर रहे हैं.’

यह पैटर्न वास्तव में चिंताजनक- JP नड्डा

बीजेपी अध्यक्ष ने लिखा, ‘हालाँकि, मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूँ कि कांग्रेस के विपरीत, हमारी सरकार किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं होने देगी. भारत की प्रगति को पटरी से उतारने की चाहत रखने वाली विदेशी ताकतों के गठजोड़ का समर्थन और प्रोत्साहन देने वाले कांग्रेस नेताओं का यह पैटर्न वास्तव में चिंताजनक है.’

UP Bypolls 2024: मीरापुर उपचुनाव के बाद 28 नामजद पर FIR, 120 अज्ञात लोगों पर भी कार्रवाई, 15 धाराओं में मुकदमा दर्ज

खरगे को जवाब में उन्होंने लिखा, ‘ इन व्यक्तियों के दुर्भावनापूर्ण इरादों को पहचानने में इस विफलता के परिणामस्वरूप, आपकी पार्टी अक्सर उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलती नज़र आती है. क्या यह विफलता कांग्रेस की सत्ता की लालसा के कारण उत्पन्न दुर्भाग्यपूर्ण अंधेपन का परिणाम है या लोगों को विभाजित करने और हमारे लोकतंत्र को दरकिनार करने की सावधानीपूर्वक तैयार की गई रणनीति का हिस्सा है, यह हमारे देश को जानने का हक है.’

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी