Modi Cabinet: हरियाणा में वोटिंग से पहले मोदी कैबिनेट ने गुरुवार को बड़ा फैसला लिया है. कैबिनेट के इस फैसले के त्याहारों के बीच उपहार के तौर पर भी माना जा रहा है. इस फैसले में किसानों से जुड़ी योजनाओं के लिए एक लाख करोड़ की मंजूरी दी गई है. वहीं रेल कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस देने का फैसला किया गया है.
मोदी कैबिनेट की गुरुवार को हुई बैठक में कई अहम फैसले किए गए हैं. इसमें कृषि को प्रोत्साहन और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक लाख करोड़ रुपए की दो बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है. इन योजनाओं का नाम पीएम राष्ट्रीय कृषि विकास योजना और कृषोन्नति योजना है. सरकार के ओर से यह जानकारी सोशल मीडिया के द्वारा दी गई.
पोस्ट में बताया गया, ‘इन दोनों कृषि से जुड़ी योजनाओं पर कुल 1,01,321.61 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इन दोनों योजनाओँ में 18 मौजूदा कृषि योजनाओं को शामिल किया गया है.’ केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पोस्ट कर लिखा, ‘यह निर्णय कृषि और किसानों के प्रति सरकार की प्राथमिकता को दर्शाता है.’
दो और तोहफे
जबकि केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया, ‘रेलवे के कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस देने का फैसला किया गया है. इसमें अधिकतम 17,951 रुपए मिलेंगे. रेलवे में 13 लाख से अधिक कर्मचारी हैं. बोनस कर्मचारियों की श्रेणी में टैक मेंटेनर, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर, पर्यवेक्षक, तकनीशियन, हेल्पर, ग्रुप सी स्टाफ के अलावा अन्य शामिल हैं.’
उन्होंने बताया कि यह कर्मचारियों को अपनी परफार्मेंश सुधराने के लिए प्रोत्साहन की दिशा में प्रेरित करेगा. हर साल दुर्गा पूजा की छुट्टी से पहले यह बोनस दिया जाता है. वहीं किसान सम्मान निधि पर जानकारी देते हुए बताया गया कि शनिवार को 18वीं किस्त जारी की जाएगी. पीएम नरेंद्र मोदी योजना की 18वीं किस्त को महाराष्ट्र से जारी करेंगे. इस योजना के तहत हर किस्त में छह हजार रुपए मिलते हैं.