Mohammed Shami: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने पहले ही मैच में शानदार वापसी की है. शमी ने करीब एक साल बाद क्रिकेट के मैदान पर कमबैक किया है. पहले की तरह ही उन्होंने एक बार फिर से दमदार वापसी की और गेंदबाजी के दौरान पुराने रंग में नजर आए.
मोहम्मद शमी ने बुधवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में करीब एक साल बाद वापसी की. टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज ने पश्चिम बंगाल के लिए रणजी ट्राफी मैच के दौरान चार विकेट लिए. शमी की अच्छी गेंदबाजी के बदौलत पश्चिम बंगाल ने मध्य प्रदेश पर पहली पारी में बढ़त हासिल की.
पांच साल बाद खेला मैच
34 साल के तेज गेंदबाज ने बुधवार को साल 2018 के बाद अपना पहला रणजी ट्रॉफी मैच खेला. उन्होंने पहले ही मैच में गेदबाजी करते हुए गेंद के साथ अपना जादू बिखेरा. शमी ने अपनी वापसी पर 19 ओवर की गेंदबाजी की. इस दौरान शमी ने 54 रन दिए और 4 विकेट लिए.
हालांकि अपनी गेंदबाजी के दौरान शमी ने मध्य प्रदेश के कप्तान शुभम शर्मा को महज आठ रन पर आउट कर दिया. उनकी गेंदबाजी के आगे मध्य प्रदेश के लोअर ऑर्डर का कोई बैट्समैन नहीं टिक पाया. एक ही स्पैल में उन्होंने तीन विकेट लेकर मध्य प्रदेश की पारी को जल्द समेट दिया.
शुरू में नहीं दिखी लय
उन्होंने सारांश जैन को बोल्ड करने के बाद कुमार कार्तिकेय और कुलवंत खेजरोलिया को भी पवेलियन भेज दिया. शमी के अच्छी गेंदबाजी के बदौलत ही पश्चिम बंगाल ने अपनी पहली पारी में मध्य प्रदेश पर 61 रनों की बढ़त हासिल की है. हालांकि शमी अपनी गेंदबाजी की शुरूआत में लय में नजर नहीं आ रहे थे.
लय में नहीं होने के बाद भी शमी ने मध्य प्रदेश के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. गौरतलब है कि शमी करीब पांच साल के बाद रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं. उन्होंने इससे पहले साल 2018 में पश्चिम बंगाल के लिए केरल के खिलाफ अंतिम मैच खेला था.