होमबड़ी खबरMumbai Bus Accident: मुंबई में पैदल...

Mumbai Bus Accident: मुंबई में पैदल चल रहे लोगों को बस ने कुचला, हादसे में 7 की मौत, 42 घायल

Mumbai Bus Accident: मुंबई में ‘बेस्ट’ बस मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है. अधिकारियों ने इस हादसे के बारे मे जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे कुर्ला वेस्ट में एसजी बर्वे रोड पर हादसा हुआ है. इस हादसे के बाद घायल हुए 42 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. उनका इलाज चल रहा है.

वहीं महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को इस घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की.

सीएम ने परिवारों को दिया आश्वासन

सीएम ने कहा कि हम इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में अपनी जान गंवाने वालों के परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि पीड़ितों और उनके परिवारों को शीघ्र सहायता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं. जबकि सोमवार को ही हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई थी.

अधिकारियों ने बताया कि बस पैदल यात्रियों और वाहनों को कुचलने के बाद बुद्ध कॉलोनी नामक आवासीय सोसाइटी में घुस गई और रुक गई. बीएमसी के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि मृतक संख्या बढ़कर सात हो गई है. अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद कुल 49 लोगों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती किया गया है.

अलग-अलग अस्पताल में भर्ती हैं घायल

हादसे में घायल 35 लोगों को कुर्ला के सरकारी भाभा अस्पताल ले जाया गया. जबकि अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया कि दो की पहले की मौत हो चुकी है और अस्पताल में भर्ती होने के बाद दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है. घायलों में से तीन को निकटवर्ती निजी कोहिनूर अस्पताल ले जाया गया.

INDIA Alliance: ममता बनर्जी के लिए बनने लगा रास्ता, लालू यादव बोले- ‘.कांग्रेस की आपत्ति का कोई मतलब नहीं’

कोहिनूर अस्पताल में भर्ती तीन में से एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है. अन्य छह घायलों को निजी हबीब अस्पताल ले जाया गया, जहां एक को मृत घोषित कर दिया गया. यहां भर्ती 5 लोगों का इलाज अभी जारी है.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी