Murti Visarjan: देशभर में विजयादशमी के बाद रविवार को मूर्ति विसर्जन किया गया. मूर्ति विसर्जन के दौरान बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में जमकर बवाल हुआ है. उत्तर प्रदेश के बहराइच में मुस्लिम युवकों के ओर से पथराव किया गया. इस दौरान फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई. वहीं इस घटना में करीब 15 लोग घायल हैं.
ऐसे ही बिहार के सीतामढ़ी जिले बेलसंड नगर के पास हुआ है. यहां मूर्ति विसर्जन के दौरान सुबह करीब चार बजे जैसे ही जुलूस मस्जिद के आगे से निकला छतों से पथराव किया गया. इस घटना में पुलिसकर्मियों समेत करीब डेढ दर्जन लोग घायल हो गए हैं. जो घायल हुए हैं उनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
वहीं झारखंड में भी मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल हुआ है. यहां गढ़वा जिले के मदगड़ी गांव में रविवार की शाम को प्रतिबंधित मार्ग से विसर्जन जुलूस निकाले जाने पर बवाल हो गया. इस दौरान गांव वालों ने पथराव किया तो पुलिस के ओर से जवाबी कार्रवाई की गई. पुलिस ने लाठीचार्ज की, आंसू गैस के गोल दागे और इन घटनाओं में करीब एक दर्जन घायल हो गए.
गोली चलाने वाला आरोपी गिरफ्तार
बहराइच में हुई घटना के बाद कई थानों की पुलिस और पीएसी को तैनात कर दिया गया है. वहीं एसपी ने कहा कि हरदी थानाध्यक्ष सुरेश कुमार वर्मा और महसी चौकी प्रभारी शिव कुमार सरोज को निलंबित कर दिया गया. जबकि मूर्ति विसर्जन के दौरान गोली चलाने वाले अब्दुल हमीद को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘जनपद बहराइच के महसी में माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. सभी को सुरक्षा की गारंटी, लेकिन उपद्रवियों और जिनकी लापरवाही से घटना घटी है, ऐसे लोगों को चिह्नित कर कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. प्रतिमा विसर्जन जारी रहेगा. प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को मौके पर उपस्थित रहकर धार्मिक संगठनों से संवाद कर समय से प्रतिमा विसर्जन कराने हेतु निर्देशित किया है.’