होमबुलंद भारत स्पेशलNew Year 2025: आज से इन...

New Year 2025: आज से इन एंड्रॉयड Phones पर नहीं चलेगा WhatsApp, Prime Video और UPI ट्रांजेक्शन के भी बदले नियम

New Year 2025: दुनिया भर में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. लोग देर रात तक नए साल के अवसर पर जश्न मनाते हुए नजर आए हैं. लेकिन अब तारीख और साल बदलने के साथ ही कुछ नियमों में भी बदलाव हो रहा है. इसका ध्यान अब नए साल में रखना होगा. जिन नियमों में बदलाव हो रहा है उनमें WhatsApp और UPI समेत उन सर्विसेस से जुड़े हुए हैं, जिससे एक बड़ी आबादी सीधे तौर पर कनेक्ट है.

जिन नियमों में खास तौर पर बदलाव किया गया है उनका असर सीधे तौर पर आम लोगों के जीवन पर पड़ेगा. 2025 की शुरुआत से ही बड़ी संख्या में एंड्रॉयड फोन्स पर WhatsApp काम करना बंद कर देगी. मेटा के मालिकाना हक वाला WhatsApp अब पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले एंड्रॉयड फोन्स पर काम करना बंद कर देंगे.

इन फोन्स में नहीं चलेंगा WhatsApp

एक जनवरी से Samsung के गैलेक्सी S3, Samsung के गैलेक्सी नोट 2, Samsung के गैलेक्सी नोट Ace 3, Samsung के गैलेक्सी नोट Mini, HTC के वन X, HTC के वन X+, HTC के डिजायर 500, HTC के डिजायर 601, सोनी के एक्सपीरिया Z, सोनी के एक्सपीरिया SP, सोनी के एक्सपीरिया T, सोनी के एक्सपीरिया V समेत LG और मोटोरोला के कई फोन्स पर यह काम नहीं करेगा.

Bollywood: अगले साल भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगी फिल्में, सलमान खान समेत कई बड़े स्टार्स आएंगे नजर

जनवरी 2025 से Prime Video के डिवाइस टाइप पर भी लिमिट लगा दी जाएगी. इसके बदलाव के बाद यूजर अधिकतम 5 डिवाइसेस, जिसमें अधिकतम 2 TV स्ट्रीम कर सकेंगे. यानी अब देखा जाए तो नए साल में कोई यूजर 2 से अधिक TV पर प्राइम वीडियो कंटेंट एक साथ स्ट्रीम होता है तब ऐसी स्थिति में एक और प्राइम अकाउंट की जरूरत होगी.

UPI से जुड़ा बदलाव

वहीं UPI की ट्रांजेक्शन लिमिट से भी जुड़ा एक बड़ा बदलाव एक जनवरी यानी आज से लागू होगा रहा है. UPI123 की ट्रांजेक्शन लिमिट बढ़कर दोगुनी हो जाएगी. UPI123 ऐसी सर्विस है जिसके जरिए फीचर फोन यूजर डिजिटल ट्रांजेक्शन करते हैं. इस ट्रांजेक्शन की लिमिट अभी तक 5,000 रुपये थी, जो 1 जनवरी, 2025 से बढ़कर दोगुनी हो जाएगी.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी