होमराजनीतिOm Prakash Chautala Funeral: ओम प्रकाश...

Om Prakash Chautala Funeral: ओम प्रकाश चौटाला का उनके गांव में हुए अंतिम संस्कार, हरियाणा में 3 दिनों तक राजकीय शोक की घोषणा

Om Prakash Chautala Funeral: हरियाणा के पूर्व सीएम और और इंडियन नेशनल लोकदल अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला का शनिवार को अंतिम संस्कार हुआ. इससे पहले ओम प्रकाश चौटाला का शुक्रवार को 89 साल की उम्र में निधन हो गया था. अंतिम संस्कार से पहले उनको अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए नेता तेजा खेड़ा फार्महाउस पहुंचे.

ओम प्रकाश चौटाला का पार्थिव शरीर शनिवार को राज्य के सिरसा जिले के चौटाला गांव में लाया गया. उसके बाद फार्म हाउस पर उनके पार्थिव शरीर को आम लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. सुबह करीब 8 बजे से लेकर दो बजे तक कई बड़े नेता अंतिम दर्शन में शामिल हुए. इसके बाद अंतिम संस्कार की प्रतिक्रिया शुरू हुई.

कई नेताओं ने किया अंतिम दर्शन

उनका अंतिम संस्कार उनके गांव तेजा खेड़ा फार्म में राजकीय सम्मान के साथ किया. उनके निधन पर हरियाणा सरकार ने तीन दिनों तक राजकीय शोक की घोषणा की है. इस दौरान राज्य में 21 दिसंबर को एक दिन का सार्वजनिक अवकाश रहेगा. जबकि 20-22 दिसंबर तक प्रदेश में कोई सरकारी मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा.

उनके निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी और हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने दुख व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने लिखा, ‘हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. प्रदेश की राजनीति में वे वर्षों तक सक्रिय रहे और चौधरी देवीलाल जी के कार्यों को आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास किया.’

उनका निधन अत्यंत दुखद- सीएम

पीएम मोदी ने आगे लिखा, ‘शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.’ सीएम नायब सैनी ने लिखा, ‘इनेलो सुप्रीमो एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला का निधन अत्यंत दुःखद है. मेरी ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. उन्होंने प्रदेश और समाज की जीवनपर्यंत सेवा की.’

Sambhal News: सपा सांसद पर बिजली विभाग ने लगाया 1.91 करोड़ का जुर्माना, 6 महीने में मीटर से नहीं दिखाई खपत

बता दें कि ओम प्रकाश चौटाला का जन्म 1 जनवरी 1935 को हरियाणा के चौटाला गांव में हुआ था. वह पांच बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे थे. 2 दिसंबर 1989 को पहली बार वह सीएम बने थे. इस पद पर 22 मई 1990 तक रहे थे. जब सीएम बनारसी दास गुप्ता को पद से हटाया गया तो 12 जुलाई 1990 को दूसरी बार सीएम पद को शपथ ली थी.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी