होमराजनीतिOne Nation One Election: शिवराज सिंह...

One Nation One Election: शिवराज सिंह चौहान बोले- ‘मैं तीन महीने चुनाव प्रचार में व्यस्त रहा, सारे विकास कार्य ठप हो जाते हैं’

One Nation One Election: वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर अब एक बार फिर से अटकलों का दौर शुरू हो चुका है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि सरकार इसी सत्र के दौरान यह बिल संसद में पेश कर सकती है. इसके लिए केंद्र सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. इस बीच केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक बयान सामने आया है.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मैं कृषि मंत्री हूं लेकिन जब चुनाव आए तो मैं तीन महीने चुनाव प्रचार में व्यस्त रहा. इससे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक, अधिकारी और कर्मचारी सबका समय बर्बाद होता है और सारे विकास कार्य ठप हो जाते हैं. फिर नई-नई घोषणाएं करनी पड़ती हैं.”

मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरियाणा के करनाल में कहा, ‘जनहित के काम पीछे छूट जाते हैं, इतना ही नहीं, बहुत बड़ा खर्च होता है, चुनाव आयोग भी खर्चा करता है, वो पैसा जनता का ही होता है और फिर राजनीतिक पार्टियां भी खर्च करती हैं. इतना समय बर्बाद होता है. अब अगर दूसरे राज्यों में चुनाव होंगे तो हरियाणा के अधिकारी पर्यवेक्षक बनकर जाएंगे.’

क्या बोले केंद्रीय मंत्री

उन्होंने कहा, ‘आपके यहां 2-3 महीने काम ठप हो जाएगा. अगर वो वहां जाकर चुनाव करवाएंगे तो सिर्फ विनाश होगा. ये समय की बर्बादी है, पैसे की बर्बादी है, ये हमारे विकास में बाधा है. इसलिए संविधान में संशोधन करके सभी विधानसभा और लोकसभा के चुनाव 5 साल में एक बार एक साथ होने चाहिए, इसके लिए हमें जनजागृति पैदा करनी चाहिए.’

Bollywood: TV एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे की मौत, दोस्तों पर लगा हत्या आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें कि चुनाव आयोग ने भी इसपर टिप्पणी करते हुए कहा था कि यदि लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होते हैं तब आयोग को नई ईवीएम खरीदने के लिए हर 15 साल बाद लगभग 10 हजार करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी. ईवीएम का जीवन 15 साल होता है. एक ईवीएम का उपयोग तीन चुनावों के लिए ही किया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी