Pak vs Eng Test Match: पाकिस्तान के मुल्तान में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए टेस्ट मैच में क्रिकेट के 147 सालों के इतिहास का सबसे अनोखा रिकॉर्ड बन गया है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था. मुल्तान टेस्ट में इंग्लैंड ने पाकिस्तान की टीम को पारी और 47 रनों से हरा दिया है. हालांकि पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाए थे.
दरअसल, पाकिस्तान ने तीन शतकों की मदद पहली पारी में 556 रन बनाए थे. लेकिन इसके जवाब में इंग्लैंड ने 823 रन बनाए. इसके बाद इंग्लैंड ने पाकिस्तान की दूसरी पारी को 220 रनों समेट कर पारी और 47 रनों से जीत दर्ज कर ली. टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार है जब कोई टीम 500 रन बनाने के बाद भी हार जाए.
पाकिस्तान नंबर वन
इस मैच में मैन ऑफ द मैच रहे इंग्लैंड के हैरी ब्रुक ने टेस्ट इतिहास में दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक बनाया है. उन्होंने 317 रनों की पारी खेली है. इसके अलावा जो रूट ने 262 रनों की पारी खेली. दोनों ने मिलकर इंग्लैड के लिए 454 रनों की साझेदारी की थी. अगर 500 से ज्यादा रन बनाकर सबसे ज्यादा बार हारने वाली टीम की बात करें तो इसमें भी पाकिस्तान नंबर वन है.
पाकिस्तान पांच सौ से ज्यादा रन बनाकर पांच बार टेस्ट मैच हार चुका है. जबकि दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है और वो तीन हार चुका है. वहीं इंग्लैंड दो बार, न्यूजीलैंड दो बार और बांग्लादेश भी दो बार पांच सौ से ज्यादा रन बनाकर टेस्ट मैच हार चुका है. लेकिन टेस्ट में पांच सौ से ज्यादा रन बनाकर पारी से हारने वाली पाकिस्तान एक मात्र टीम बन गई है.
इस हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी चयन समिति में बदलाव किया है. अभी बीते दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लेने वाल अंपायर अलीम डार को भी चयन समिति में शामिल कर लिया गया है. यह चयन समिति में शामिल होने वाली पहले अंपायर होंगे. पहले से इसमें आकिब जावेद, हसम चीमा और अजहर अली शामिल हैं.