होमबड़ी खबरOne Nation One Election: इसी सत्र...

One Nation One Election: इसी सत्र में ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ बिल लाने की तैयारी, इस अहम बिल पर भी विचार कर रही सरकार

Parliament Winter Season: संसद का शीतकालीन सत्र आगामी 25 नवंबर से शुरू हो रहा है. विधानसभा चुनावों के बाद हो रहे इस सत्र के दौरान कई बड़े बिल संसद में होने की संभावना है. 20 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र के दौरान सरकार के ओर से वन नेशन वन इलेक्शन बिल संसद में पेश किया जा सकता है.

25 नवंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र के दौरान कई अन्य महत्वपूर्ण और विवादित बिल भी पेश होने की संभावना है. इस बार संसद में वक्फ संसोधन बिल भी पेश किया जा सकता है. हालांकि अभी यह बिल संसद की संयुक्त समिति के विचाराधीन है. इस बिल पर जेपीसी की तमाम बैठक हो चुकी है, जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि इस सत्र में पेश किया जा सकता है.

केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

मंगलवार को संसद के शीतकालीन सत्र की जानकारी केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने दी है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर लिखा, ‘भारत सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने संसद के दोनों सदनों के शीत सत्र के लिए 25 नवंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलने की स्वीकृति दे दी गई है.’

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस साल 26 नवंबर को संविधान को अंगीकार करने की 75वीं वर्षगांठ होगी. इसे संविधान दिवस के तौर पर मनाया जाएगा. इस अवसर पर संसद भवन के सेंट्रल हाल में आयोजन किया जाएगा. जबकि सूत्रों की माने तो सरकार संसद शीतकालीन सत्र में वन नेशन वन इलेक्शन बिल लाने की तैयारी कर रही है.

पीएम मोदी ने दिए थे संकेत

इस बिल के जरिए लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव और स्थानीय निकायों यानी नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों के चुनाव भी होंगे. बीते दिनों ही पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सरकार अभी वन नेशन वन इलेक्शन के लक्ष्य को हासिल करने पर काम कर रही है.

Sharda Sinha Death: दिल्ली AIIMS में लोकगायिका शारदा सिन्हा का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख

हालांकि अभी तक कांग्रेस समेत विरोधी दलों के द्वारा इस बिल का जोरदार विरोध किया जा रहा है. इसके अलावा सत्र के दौरान वक्फ संसोधन बिल को भी पेश किया जा सकता है. सूत्रों की माने तो जेपीसी इस पर अपनी रिपोर्ट 29 नवंबर को संसद में पेश किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी