होमराजनीतिParliament Winter Session 2024: अमित शाह...

Parliament Winter Session 2024: अमित शाह के बयान पर कांग्रेस बोली- ‘घृणित सोच 𝐁𝐉𝐏 और 𝐑𝐒𝐒 की पाठशाला से ही पनपती’

Parliament Winter Session 2024: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित विपक्षी सांसदों ने मंगलवार को संविधान पर बहस के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. सांसदों का आरोप है कि केंद्रीय गृह मंत्री ने कल अपने भाषण में डॉ. बीआर अंबेडकर का अपमान किया.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, “केंद्रीय गृह मंत्री ने डॉ. बीआर अंबेडकर के बारे में बहुत ही अपमानजनक तरीके से बात की. इससे केवल यही पता चलता है कि उन्हें डॉ. अम्बेडकर के पद या उन मुद्दों के प्रति कोई सम्मान नहीं है जो वे अपने जीवनकाल में उठा रहे थे. इसके विरोध में भारत की सभी पार्टियां विरोध प्रदर्शन करेंगी. इसके विरोध में INDIA की सभी पार्टियां आज संसद के मकर द्वार के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगी.”

किसने क्या कहा

गौरतलब है कि संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर राज्यसभा में आयोजित चर्चा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिस्सा लिया था. अमित शाह ने कहा, ‘अंबेडकर, अंबेडकर करने की जगह भगवान का नाम ले लेते तो 7 जन्मों का स्वर्ग मिल जाता.’ इसपर तेजस्वी यादव ने कहा, ‘बाबा साहेब अंबेडकर के चाहने वालों को स्वर्ग नहीं स्वर ही अवश्य चाहिए. संविधान के शिल्पकार के प्रति ऐसी घृणित सोच 𝐁𝐉𝐏 और 𝐑𝐒𝐒 की पाठशाला से ही पनपती है.’

One Nation One Election: सुप्रिया सुले ने वन नेशन वन इलेक्शन के लिए JPC की मांग रखी, कांग्रेस बोली- ‘विधेयक को संविधान के खिलाफ’

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘देखिए कैसे अमित शाह जी संसद में बाबा साहेब अंबेडकर का मजाक उड़ा रहे हैं. इन बीजेपी वालों को इतना अहंकार हो गया कि ये किसी को कुछ नहीं समझते. हाँ अमित शाह जी. बाबा साहेब इस देश के बच्चे-बच्चे के लिए भगवान से कम नहीं हैं. मरने के बाद स्वर्ग का तो पता नहीं, लेकिन बाबा साहेब का संविधान ना होता तो आप लोग तो दबे, कुचले, गरीबों और दलितों को इस धरती पर जीने ही ना देते.’

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी