Parliament Winter Session 2024: कांग्रेस सांसद और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संविधान पर चर्चा में हिस्सा लिया. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “जब कई शक्तिशाली देशों में सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार नहीं था, महिलाओं को वोट देने का अधिकार नहीं था, उस समय भारत ने सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार दिया, महिलाओं को मतदान का अधिकार दिया गया. ये कांग्रेस ने दिया, संविधान दिया. आरएसएस, जनसंघ ने इसका विरोध किया.
नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “बीजेपी आरक्षण के विरोधी है और इसीलिए वे जातीय जनगणना के खिलाफ हैं. मोदी जी को देश के स्वाधिनता आंदोलन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है इसलिए वो इस विषय पर जाना नहीं चाहते. प्रधानमंत्री या तो अतीत में रहते हैं या कल्पना लोक में… ऐसा लगता है कि वर्तमान उनकी डिक्शनरी में नहीं है.
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि 11 साल में उन्होंने ऐसा कौन सा काम किया है, जिससे लोकतंत्र और संविधान मजबूत हुआ हो. जिन लोगों ने गरीबों को आर्थिक रूप से कुचल दिया, वे भी हमें आर्थिक मजबूती का पाठ पढ़ा रहे हैं. यदि देश में भू-सुधार, बैंकों का राष्ट्रीयकरण, मनरेगा, फ़ूड सिक्योरिटी एक्ट और शिक्षा का अधिकार जैसे काम न हुए होते तो गरीबों का हाल बहुत बुरा होता.
क्या बोलीं प्रियंका गांधी
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “मैंने सदन में दो मुद्दे उठाए. सबसे पहले मैं विजय दिवस की याद में जितने भी शहीद सेना थे मैं उनको नमन करना चाहती थी और इंदिरा गांधी जी को याद करना चाहती थी जिनके नेतृत्व हमने ये लड़ाई जीती. इसके साथ ही मैं ये भी कहना चाहती थी कि आज बांग्लादेश में हिंदू और ईसाई अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार हो रहा है इस पर सरकार आवाज उठाए और बांग्लादेश से बात करे तथा उन्हें सुरक्षित रखें.
उन्होंने कहा कि दूसरा मुद्दा यह है कि आज सेना के मुख्यालय से एक तस्वीर उतारी गई है जिसमें पाकिस्तानी सेना भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण कर रही है. ये देश का मुद्दा है, देश के लिए गर्व की बात है. इसमें राजनीति क्यों की जा रही है? हमारी मांग है कि वो तस्वीर वहां वापस लगाई जाए.