PM Modi Maharashtra Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को महाराष्ट्र के वर्धा में आयोजित ‘पीएम विश्वकर्मा- 2024’ कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उनका स्वागत किया गया. इस दौरान उनके साथ महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहे. यहां पीएम मोदी ने आचार्य चाणक्य कौशल्य विकास केंद्र और पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर महिला स्टार्टअप योजना का शुभारंभ किया.
इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस कुछ भी कर रही है. कर्नाटक में तो कांग्रेस सरकार ने गणपति बप्पा को ही सलाखों के पीछे डाल दिया. गणपति की जिस मूर्ति की लोग पूजा कर रहे थे, उसे पुलिस वैन में कैद करवा दिया. पूरा देश गणपति के इस अपमान को देखकर आक्रोशित है.’
सहयोगियों के मुंह पर भी ताला लगा- पीएम
पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं हैरान हूं कि इसपर कांग्रेस के सहयोगियों के मुंह पर भी ताला लग गया है. उन पर भी कांग्रेस की संगत का ऐसा रंग चढ़ा है कि उनमें गणपति के अपमान का विरोध करने की हिम्मत नहीं बची है. हमें एकजुट होकर कांग्रेस के इन पापों का जवाब देना है. जिस पार्टी में हमारी आस्था और संस्कृति का जरा सा भी सम्मान होगा, वो पार्टी कभी गणपति पूजा का विरोध नहीं कर सकती.’
Share Market: घरेलू शेयर बाजार ने रचा नया इतिहास, रिकॉर्ड स्तर पर सेंसेक्स, पहली बार 84 हजार के पार
उन्होंने कहा, ‘लेकिन आज की कांग्रेस को गणपति पूजा से भी नफरत है. मैं गणेश पूजन कार्यक्रम में चला गया, तो कांग्रेस का तुष्टिकरण का बहुत जाग उठा. कांग्रेस गणपति पूजा का विरोध करने लगी. ये वो कांग्रेस हैं जिसे टुकड़े-टुकड़े गैंग और अर्बन नक्सल के लोग चला रहे हैं. आज देश की सबसे बेईमान और भ्रष्ट पार्टी कांग्रेस है.’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘देश का सबसे भ्रष्ट परिवार कांग्रेस का शाही परिवार है. आज की कांग्रेस को गणपति पूजा से भी नफरत है. मैं गणेश पूजन उत्सव में चला गया तो कांग्रेस का तृष्टीकरण का भूत जाग उठा. कांग्रेस गणपति पूजा का विरोध करने लगी. कर्नाटक में तो कांग्रेस सरकार ने गणपति बप्पा को ही सलाखों के पीछे डाल दिया.’