PM Modi Meets Kapoor Family: लीजेंडरी एक्टर राज कपूर की 100वीं जयंती पर रखे गए फिल्म फेस्टिवल के लिए कपूर फैमिली ने नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान कपूर फैमिली ने पीएम मोदी को निमंत्रण भी दिया. पीएम से मिलने के लिए परिवार ने पहले से ही अच्छी तैयारी कर ली थी.
कपूर फैमिली ने अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर इस बारे में बात की थी कि उन्हें पीएम मोदी से क्या-क्या बात करनी है. बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर ने पीएम मोदी से बातचीत के दौरान पूरा वाक्या बताया. उन्होंने कहा, ‘पिछले हफ्ते हमारे व्हाट्सएप फैमिली ग्रुप पर हमने तय किया कि प्रधानमंत्री जी से मिलने पर क्या-क्या बात करेंगे.’
एक्टर ने बताया, ‘रीमा आंटी मुझे रोज फोन करके पूछती थीं कि क्या वे यह कह सकती हैं.’ इसपर पीएम मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे अपनी पसंद के अनुसार उनसे बात कर सकते है. वहीं राज कपूर की बेटी रीमा जैन ने कहा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी’. इतना कहते ही पीएम ने कहा, ‘कट’.
क्या बोलीं राज कपूर की बेटी
पीएम के इस फिल्मी अंदाज पर पूरी कपूर फैमिली हंसने लगी और माहौल खुशनुमा हो गया. रीमा जैन ने कहा, ‘आपने राज कपूर की 100वीं जयंती पर सभी को यहां आमंत्रित किया है. हम इसके लिए आपका धन्यवाद करते हैं. आपने आज के भारत को इतना प्यार और सम्मान दिया है. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कपूर फैमिली को बहुत सम्मान दिया है.’
बातचीत के दौरान पीएम मोदी कपूर परिवार से राज कपूर के बारे में बात करते हुए भी देखे गए. उन्होंने बताया कि कैसे राज कपूर अपने समय से बहुत आगे थे क्योंकि उन्होंने अपनी कहानियों के जरिए दुनिया भर के लोगों के बीच भारत को ‘सॉफ्ट पावर’ के रूप में स्थापित किया. बता दें कि 14 दिसंबर 2024 को राज कपूर की शताब्दी मनाई जाएगी.