BBTV:अभिनेत्री और हिमाचल की मंडी सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत पर सियासी तकरार के बीच महिला आयोग ने भी एक्शन लिया है |आयोग ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर सुप्रिया श्रीनेत और एचएस अहीर के खिलाफ तत्काल और सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है ।
आपत्तिजनक पोस्ट पर NCW का एक्शन
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पत्र में कहा कि वो सुप्रिया श्रीनेत के अपमानजनक आचरण से स्तब्ध है |ऐसा व्यवहार असहनीय है और महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है। सभी महिलाओं के लिए सम्मान और गरिमा बनाए रखें। महिलाओं का सम्मान करें।
दरअसल कांग्रेस की सोशल मीडिया और डिजिटल प्लैटफॉर्म्स की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया हैंडल से बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत को लेकर एक अश्लील तस्वीर पोस्ट कर भद्दा कमेंट किया गया था | जिसके वायरल होने के बाद अकाउंट से हटा लिया गया |विवाद बढ़ने के बाद श्रीनेत ने सफाई दी ।
विवाद पर सुप्रिया की सफाई
सुप्रिया ने कहा कि उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट तक कई लोगों की पहुंच है और उनमें से किसी ने आज बेहद अनुचित पोस्ट किया। जैसे ही मुझे पता चला मैंने वो पोस्ट हटा दिया। जो लोग मुझे जानते हैं, वे यह भी अच्छी तरह जानते हैं कि मैं कभी भी किसी महिला के प्रति व्यक्तिगत और अशोभनीय टिप्पणी नहीं कर सकती।
सुप्रिया की सफाई पर कंगना रनौत ने भी पलटवार किया, औऱ कहा कि उन्होंने 20 सालों के फिल्म करियर में कई तरह के रोल निभाए हैं |इसके साथ ही कंगना रनौत ने अपने अंदाज में सुप्रिया पर तंज भी कसा, वहीं हिमाचल के पूर्व सीएम और बीजेपी विधायक जयराम ठाकुर ने दावा किया है कि इस भद्दी टिप्पणी को लेकर बीजेपी केस दर्ज कराने की दिशा में कदम उठा रही है |साथ ही कई बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे से सुप्रिया पर कार्रवाई की मांग की है|वहीं इस पूरे विवाद पर महिला आयोग की सख्त टिप्पणी पर यूपी की लोकगायिका नेहा सिंह राठौर भी मैदान में कूंद पड़ी हैं|यूपी और बिहार में का बा गाने को लेकर चर्चा में आईं नेहा ने सरकार पर सवाल दाग दिए…और ट्वीट कर लिखा है कि क्या राष्ट्रीय महिला आयोग सारी लड़ाई भाजपा की महिला प्रत्याशियों के लिए लड़ेगा ?
राष्ट्रीय महिला आयोग को मेरी पीड़ा कब दिखेगी? |क्या मेरा अपमान देश की बेटी का अपमान नहीं है? क्या महिला आयोग के लिए पूर्वांचल की इस बेटी के अपमान का कोई मतलब नहीं है? |मेरे नाम पर अपमानजनक ट्विटर ट्रेंड चलाकर मेरी सार्वजनिक बेइज़्ज़ती करने वालों को कब सज़ा मिलेगी?
क्या अपने सम्मान की लड़ाई मुझे अकेले लड़नी पड़ेगी?नेहा राठौर ने ये भी लिखा है कि क्या एक लोकतांत्रिक देश में सरकार से सवाल पूछने की इतनी बड़ी सज़ा मुझे क्यों दी जा रही है?|देखा जाए तो कंगना पर विवादित पोस्ट के बाद सियासी जंग छिड़ गई है, कोई कंगना के समर्थन में बयानबाजी कर रहा है तो दूसरा धड़ा सुप्रिया का बचाव करते हुए सरकार पर हमलावर है |ऐसे में ये तय है कि ये विवाद यहीं खत्म नहीं होने वाला |चुनावी माहौल में इस मसले पर संग्राम तेज होने वाला है ।