Prayagraj Student Protest: प्रयागराज में चार दिनों से जारी छात्रों के उग्र आंदोलन के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने फैसला वापस ले लिया है. हालांकि आयोग द्वारा फैसला वापस लिए जाने के बाद भी छात्रों ने आंदोलन जारी रखने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा छात्रों की मांग पर संज्ञान लिए जाने के बाद यह फैसला किया गया है.
सीएम की पहल पर UPPSC ने अपना फैसला वापस लिया है. मुख्यमंत्री ने आयोग को छात्रों के साथ संवाद और समन्वय बनाकर आवश्यक निर्णय लेने को कहा है. वहीं पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को एक दिन में कराए जाने का निर्णय लिया गया है. उनकी पहल पर ही आयोग ने छात्रों के हित में निर्णय लिया है. हालांकि आरओ/एआरओ(प्रा.)- 2023 के लिए आयोग द्वारा समिति का गठन किया गया है. समिति अब सभी पहलुओं पर विचार कर अतिशीग्र अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.
आयोग के फैसले पर क्या बोले छात्र
आयोग ने UP PCS 2024 की प्रारंभिक परीक्षा पहले की तरह एक दिन और एक शिफ्ट में कराने का ऐलान किया है. आयोग ने PCS के अभ्यर्थियों की मांग मान ली है. हालांकि RO-ARO 2023 की भर्ती परीक्षा को लेकर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है. आयोग ने दिसंबर महीने में होने वाली इस परीक्षा को टाल दिया है. परीक्षा पैटर्न तय करने के लिए कमेटी बनाने की बात कही है.
हालांकि आयोग के फैसले से आंदोलन कर रहे छात्र संतुष्ट नहीं हैं. छात्रों ने आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है. छात्रों ने इस फैसले को डिवाइड एंड रुल बताया है. इस फैसले के बाद भी आयोग के दफ्तर के आगे हजारों की संख्या में छात्र जमा हैं. छात्रों ने बुलंद भारत के साथ बातचीत में कहा कि हमें आयोग के फैसले पर भरोसा नहीं है. इन्होंने हमारा भरोसा तोड़ा है. हमें उपद्रवी घोषित किया गया था. हमारी बहनों को घसीटा गया है. कल हम आपस में मिलकर इसपर अंतिम फैसले लेंगे.