होमखेल/खिलाड़ीRafael Nadal Retirement: 22 बार ग्रैंड...

Rafael Nadal Retirement: 22 बार ग्रैंड स्लैम चैंपियन, 92 ATP खिताब जीते, 2 ओलंपिक गोल्ड मेडल, 209 सप्ताह तक वर्ल्ड नंबर वन, पढ़ें पूरा सफर

Rafael Nadal Retirement: लाल बजरी यानी क्ले कोर्ट के बादशाह राफेल नडाल ने 38 साल की उम्र में टेनिस से सन्यास का ऐलान कर दिया है. अगले महीने डेविस कप फाइनल में वह अंतिम बार कोर्ट में नजर आएंगे. बीते साल कंधे में लगी चोट के बाद से ही वह फिटनेस संबंधित समस्याओं को लेकर जूझ रहे हैं.

बिग थ्री कल्ब के सदस्या नफेल नडाल से पहले रोजर फेडरर ने सन्यास का ऐलान कर दिया था. अब केवल इस कल्ब के नोवाक जोकोविच बचे हुए हैं. नडाल अपने कैरियर में कुल 22 बार ग्रैंड स्लैम चैंपियन बने चुके हैं. उन्होंने दो बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन, 14 बार फ्रेंच ओपन, दो बार विंबलडन और चार बार यूएस ओपन का खिताब जीता है.

रिकॉर्ड के बादशाह

वह टेनिस में सबसे ज्यादा बार ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने वालों में दूसरे नंबर पर हैं. उनसे ऊपर नोवाक जोकोविच हैं जो 24 बार ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन चुके हैं. हालांकि नडाल टेनिस के बादशाह जरूर रहे लेकिन उनके पहला प्यार फुटबाल के साथ था और इसकी वजह उनके अंकल मिगुएल थे जो फुटबाल खेलते थे.

नडाल ने 12 साल तक टेनिस और फुटबाल दोनों खेला था. लेकिन बाद में उनके पिता सेबेस्टियन ने उन्हें दोनों में से कोई एक चुनने के लिए कहा तो नडाल ने टेनिस को चुना. अगर राफेड नडाल द्वारा जीते गए खिताबों की बात करें तो उन्होंने फ्रेंच ओपन चार बार हारे थे लेकिन उन्होंने यह खिलाब 112 बार जीता था.

लाल बजरी पर कमाल

जबकि 2008 में नडाल विंबलडन फाइनल में रोजर फेडरर के खिलाफ केवल पांच सेटों में जीत गए थे, जिसे आज भी उनकी बेहतरीन जीतों में गिना जाता है. स्पेन के राफेल नडाल ने दो बार ओलंपिक में गोल्ड मेडल भी जीता है. इसके अलावा उन्होंने 92 एटीपी खिताब अपने नाम किए हैं, जिसमें 63 बार क्ले कोर्ट पर जीता है.

Haryana Election Result 2024: समीक्षा बैठक में नहीं बुलाए गए भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला, लिया गया ये फैसला

टेनिस स्टार नडाल 209 सप्ताह तक सिंगल में वर्ल्ड नंबर वन रह चुके हैं. बता दें कि उनके सन्यास के ऐलान के बाद दुनिया के तमाम दिग्गजों ने प्रतिक्रिया दी है. नोवान जोकोविच ने कहा कि नडाल की विरासत हमेशा जीवित रहेगी. जबकि रोजर फेडरर ने कहा कि आपके जुनून ने हर किसी को प्रेरित किया है.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी