Ravi Ashwin Retirement: टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. वह टेस्ट मैच से भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. उनके आगे केवल अनिल कुंबले हैं. रवि अश्विन के संन्यास लेने पर कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने उन्हें याद किया है.
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, ‘कैरम बॉल को बेहतरीन तरीके से फेंकने से जरूरी रन बनाने तक, आपने हमेशा जीत के लिए रास्ता ढूंढ़ लिया. आपके इस सफर से पता चला है कि सही मायने में महान प्रयोग करने के साथ उसे बढ़ाने में कभी नहीं डरने वाले हैं. आपकी विरासत सभी को प्रेरित करेगी.’
साथियों ने क्या कहा
टीम इंडिया में उनके साथी विराट कोहली ने उनके संन्यास पर 14 साल की दोस्ती को याद करते हुए भावुक हुए. वहीं वर्तमान कोच गौतम गंभीर ने भावी पीढ़ियों पर उनके प्रभाव की सराहना की. जबकि अजिंक्य रहाणे ने याद करते हुए कहा वह जब स्लिप में खड़े होते थे तो उनकी हर गेंद विकेट लेने वाली लगती थी.
विराट कोहली ने कहा, ‘मैं 14 साल आपके साथ खेला और आज जब आपने मुझे कहा कि आप संन्यास ले रहे हो तो इसने मुझे थोड़ा भावुक कर दिया. इतने साल एक साथ खेलने की यादें मेरे सामने आ गईं.’ वहीं कोहली को ड्रेसिंग रूम में लंबी बातचीत के बाद अश्विन को गले लगाते हुए देखा गया. तब ऑफ स्पिनर अपनी आंसू पोंछते दिखे.
विराट ने कहा, ‘अश्विन मैंने आपके साथ यात्रा के हर पल का आनंद लिया है, आपका कौशल और भारतीय क्रिकेट में मैच जीतने में योगदान का कोई जवाब नहीं है. आपको हमेशा भारतीय क्रिकेट के दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा. आपके जीवन में आपको अपने परिवार के साथ भविष्य के लिए शुभकामनाएं.’
कोच ने क्या कहा
हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा, ”आपको एक युवा गेंदबाज से आधुनिक क्रिकेट के दिग्गज के रूप में विकसित होते देखने का सौभाग्य कुछ ऐसा है, जिसके बदले मैं कुछ और नहीं चाहूंगा. मुझे पता है कि गेंदबाजों की आने वाली पीढ़ियां कहेंगी कि मैं अश्विन की वजह से गेंदबाज बना! आपकी कमी खलेगी भाई.’
अनिल कुंबले ने लिखा, ‘आपकी यात्रा असाधारण रही है. 700 से अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट और एक बेहतरीन क्रिकेट दिमाग के साथ, आप मैदान पर खेलने वाले सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं. शानदार करियर के लिए बधाई और मैदान के बाहर आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.’
पूर्व क्रिकेटर क्या बोले
हरभजन सिंह ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘टेस्ट क्रिकेटर के तौर पर आपकी महत्वाकांक्षा सराहनीय थी. एक दशक से भी अधिक समय तक भारतीय स्पिन गेंदबाजी का ध्वजवाहक बने रहने के लिए बधाई. आपकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है और उम्मीद है कि अब आपसे अक्सर मुलाकात होगी.’’
हालांकि अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रविचंद्रन अश्विन की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के समय को लेकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि यह स्टार ऑफ स्पिनर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला समाप्त होने तक इंतजार कर सकता था क्योंकि भारतीय टीम के पास अगले दो टेस्ट मैच के लिए एक सदस्य कम हो गया है.