होमराज्यRising Rajasthan: राजस्थान में पीएम मोदी...

Rising Rajasthan: राजस्थान में पीएम मोदी बोले- ‘पिछले 10 वर्ष में 11वीं से दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत’

Rising Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में 9 से 11 दिसंबर तक आयोजित होने वाले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का उद्घाटन किया. इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहे. इस उद्घाटन से पहले पीएम मोदी को सम्मानित किया गया. इसके बाद वहां मौजूद लोगों को पीएम मोदी ने संबोधित किया.

पीएम मोदी ने कहा, ‘डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी, डिजिटल डेटा और डिलीवरी की ताकत क्या होती है, ये भारत की सफलता से पता चलता है. भारत में जैसे डायवर्स देश में लोकतंत्र इतनी सशक्त हो रही है, ये अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है. डेमोक्रेटिक रहते हुए मानवता का कल्याण, भारत का मूल चरित्र है. आज भारत की जनता अपने डेमोक्रेटिक हक के माध्यम से भारत में स्थिर सरकार के लिए वोट कर रही है. भारत के इस पुरातन संस्कार को हमारी युवा शक्ति आगे बढ़ा रही है.’

FDI भी दोगुना से अधिक हुआ- पीएम

उन्होंने कहा, ‘आने वाले अनेक वर्षों तक भारत, दुनिया के सबसे युवा देशों में रहने वाला है. भारत में युवाओं का सबसे बड़ा पुल होने के साथ ही सबसे बड़ा स्किल्ड युवा वर्ग भी होगा. इसके लिए सरकार एक के बाद एक कई फैसले ले रही है. बीते 10 सालों में भारत ने अपनी अर्थव्यवस्था करीब-करीब डबल की है. बीते 10 सालों में भारत का निर्यात भी करीब-करीब डबल हो गया है. 2014 से पहले के दशक की तुलना में बीते दशक में FDI भी दोगुना से अधिक हुआ है.’

Himachal Pradesh Snowfall: हिमाचल में बर्फबारी के बाद 87 सड़कें बंद, 457 जगहों पर बिजली भी गुल

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज दुनिया का हर एक्सपर्ट, हर इन्वेस्टर भारत को लेकर बहुत ही उत्साहित है. रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म के मंत्र पर चलते हुए भारत ने जो विकास किया है, वो हर क्षेत्र में नजर आ रहा है. आजादी के बाद, सात दशक में भारत, दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन पाया था, जबकि पिछले 10 वर्ष में भारत 11वीं अर्थव्यवस्था से दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है.’

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी