Rahul Gandhi: एक्टर सैफ अली खान अब तेलगू फिल्मों के अपना डेब्यू कर रहे हैं. उन्होंने जूनियर एनटीआर के साथ ‘देवरा: पार्ट 1’ काम किया है. यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में सैफ विलेन के रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस जान्हवी कपूर हैं. सैफ और जान्हवी इस वक्त फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं.
लेकिन गुरुवार को उन्होंने इंडिया टूडे के साथ बातचीत में कुछ ऐसे सवालों का जवाब दिया है, जो अब सुर्खियों में बना हुआ है. सैफ अली खान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बदली राजनीति और खुद के पॉलिटिक्स में आने से जुड़े सवालों का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े सवालों का भी जवाब दिया है.
इंटरव्यू के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में एक्टर सैफ अली खान ने कहा, ‘मैं बड़े नेताओं को पसंद करता हूं.’ तब उनसे पूछे गया कि इस वक्त, पीएम नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं में वो किसे हिम्मतवाला नेता मानते हैं. इस सवाल का जवाब एक्टर ने दिया जो अब सुर्खियों में छाया हुआ है.
राहुल गांधी पर क्या कहा
एक्टर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि सभी हिम्मतवाले नेता हैं. लेकिन बीते समय में जो राहुल गांधी ने किया है वो काफी प्रभावशाली है. एक वक्त में लोग उनकी किसी भी बयान या उनको लेकर सम्मान का भाव नहीं रखते थे. लेकिन बीते वक्त में उन्होंने अपनी इस छवि को बदला है. उन्होंने बहुत अच्छी और कड़ी मेहनत इस दौरान की है.’
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह राजनीति में आना चाहते हैं, तो इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे नेता नहीं बनना है. अगर मुझे अपनी राय किसी के सामने रखनी होगी या अपनी राय रखना चाहूंगा तब मैं नेता बनूंगा और उसके बाद अपनी बात रखूंगा. लेकिन अभी मैं नेता नहीं बनना चाहता हूं.’