होमबॉलीवुडSalman Khan: जीशान सिद्दीकी और सलमान...

Salman Khan: जीशान सिद्दीकी और सलमान खान को धमकी देने वाला नोएडा से गिरफ्तार

Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को धमकी देने वाले आरोपों को गिरफ्तार कर लिया गया है. धमकी देने वाले युवक को उत्तर प्रदेश के नोएडा से गिरफ्तार किया गया है. इस गिरफ्तारी की पुष्टि मुंबई पुलिस के ओर से की गई है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान 20 वर्षीय गुरफान खान के तौर पर की गई है.

दरअसल, सलमान खान और जीशान सिद्दीकी को बीते दिनों जान से मारने की धमकी दी गई थी. अब इस मामले में मंगलवार को आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की माने तो आरोपी ने डायरेक्टर से पैसे की मांग नहीं की थी लेकिन इसका मकसद इसी के जरिए कुछ पैसे मिल जाए.

इससे पहले पुलिस ने एक्टर को जान से मारने की धमकी देने और पांच करोड़ रुपये मांगने के मामले में झारखंड से एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. ये गिरफ्तारी मुंबई पुलिस के द्वारा की गई थी. तब मुंबई ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर यह धमकी मिली थी. ये धमकी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर दी गई थी.

दुबारा मांगी थी माफी

धमकी देने वाले आरोपी ने पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी और एक्टर को जान से मारने को कहा था. लेकिन बाद में उसने उसी हेल्पलाइन नंबर पर फिर से फोन किया और माफी मांग ली थी. इसके बाद मुंबई पुलिस ने जांच की और आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार कर लिया गया था.

Real Estate: अपनी इनकम का 4 से 5 गुना घरों में निवेश कर रहे लोग, तेजी से बढ़ रहे घरों के खरीदार, बढ़ेगी कीमत

मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी झारखंड के जमशेदपुर का रहने वाला था. उसने व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर फिरौती मांगी थी. उसका दावा था कि लॉरेंस बिश्नोई के साथ सलमान खान के मामले को सुलझा दिया जाएगा. जबकि नहीं देने पर बाबा सिद्दीकी की तरह हश्र होने का दावा किया था. इस मामले के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी