होमबॉलीवुडSalman Khan: बाबा सिद्दीकी की हत्या...

Salman Khan: बाबा सिद्दीकी की हत्या सलमान खान के वजह से हुई, एक्टर ने की थी काले हिरण की हत्या?

Salman Khan: बाबा सिद्दीकी के बाद लॉरेंस बिश्नोई एक बार फिर से सुर्खियों में बना हुआ है. अब जांच में आए दिन कई राज खुलकर सामने आ रहे हैं. जांच में पता चला है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग की नजर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के हर मूवमेंट पर थी और एक्टर इस गैंग की टारगेट पर थे. हालांकि ऐसा कोई पहली बार नहीं हो रहा है. लेकिन यह पूरी मामला काले हिरण की हत्या वाले केस से जुड़ा हुआ है.

इस मामले पर एक्टर सलमान खान के पिता सलीम खान ने एक इंटरव्यू में जवाब दिया है. इंटरव्यू के दौरान उनसे सवाल किया गया कि ऐसा कहा जाता है कि बैकबग का जो केस हुआ उसमें सलमान खान ने तो गोली चलाई ही नहीं थी. इसपर सलीम खान ने कहा कि सलमान जानवरों से बहुत प्यार करता है. उसके पास एक कुत्ता था जब तक वह जिंदा था उसने उसको काफी अच्छे तरीके से रखा था.

उन्होंने कहा कि जब वह बीमार हुआ और मरा तो सलमान रोया था. तब मैंने उससे पूछा था कि किसने हत्या की थी. उसने कहा था कि मैं तो था भी नहीं, वो मेरे से झूठ नहीं बोलेगा. उसको ये शौख नहीं है. वो जानवरों से मुहब्बत करता है. इसी इंटरव्यू के दौरान सलमान खान के पिता से पूछा गया कि क्या आपको लगता है कि सलमान की वजह से बाबा सिद्दीकी का मर्डर हुआ है, आपको क्या लगता है?

सिद्दीकी की हत्या से सलमान का ताल्लुक नहीं- सलीम खान

सलीम खान ने इसका जवाब देते हुए कहा, ‘मुझे नहीं लगता है कि इससे कोई उसका ताल्लुक है. मुझे नहीं लगता है कि इससे उसका कुछ ताल्लुक होगा. बाबा सिद्दीकी का इससे क्या ताल्लुक होगा.’ फिर उनके सवाल पूछा गया कि मीडिया में ये नैरेटिव बन गया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या सलमान के वजह से हुई है. ये बता सुनकर एक्टर के पिता ने कहा कि आप किसी भी चीज को नैरेटिव बना दीजिए.

Satendra Jain Bail: पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन बोले- ‘ये AAP को तोड़ना चाहते हैं खत्म करना चाहते हैं, नहीं चाहते कि पढ़े लिखे लोग आगे आएं’

बता दें कि बीते सप्ताह जब बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई तो सलमान खान से करीबी होने को सबसे पहले वजह बताई गई थी. बाद में कहा गया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ये हत्या की है. हालांकि जांच के दौरान कई और एंगल सामने आए हैं. अभी तक इस मामले में जितने आरोपी गिरफ्तार हुए हैं सभी लॉरेंस गैंग का हिस्सा हैं. लेकिन अब पुलिस कई और एंगलों से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी