होमबॉलीवुडSalman Khan: एक्टर के हर मूवमेंड...

Salman Khan: एक्टर के हर मूवमेंड पर थी नजर, अगस्त 2023 से अप्रैल 2024 के बीच रची गई, पूर्व गर्लफ्रेंड ने किया था लॉरेंस से संपर्क

Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को मारने की साजिश करने के आरोप में हरियाणा के पानीपत से आरोपी सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में अब तक छठवें आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि इससे पहले जून में ही पुलिस पांच आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है.

पुलिस के सूत्रों की माने तो सलमान खान को मारने की साजिश अगस्त 2023 से अप्रैल 2024 के बीच रची गई थी. इसके लिए 25 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी. आरोप पत्र में दावा किया गया है कि सलमान खान को सिद्धू मूसेवाला की तरह मारने का प्लान था. इसके लिए सलमान खान के हर मूवमेंड पर नजर रखी जा रही थी.

पाकिस्तान से मिले थे हथियार

इसके लिए हथियार भी तैयार कर लिए गए थे और उनका इरादा एके-47, एम-16 और एके-92 जैसे हथियारों का इस्तेमाल करने का था. इस हथियारों को पाकिस्तान से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक मेंबर ने उपलब्ध कराया था. सूत्रों की माने तो परवेल पुलिस ने इस मामले में लॉरेंस, उसके भाई अमोल, गोल्डी बराड, संपत चेहरा, रोहित गोधरा समेत 18 आरोपियों को नामित किया है.

आरोप पत्र के अनुसार, मारने की योजना में लॉरेंस, उसके भाई अमोल, गोल्डी बराड़ और एक पाकिस्तानी ने बनाई थी. साजिश में 60 से 70 लोगों को शामिल किया गया था. इस मामले में 28 अप्रैल को पहली गिरफ्तारी हुई थी. वहीं एक कनेक्शन सलमान खान की पूर्व गर्लफ्रेंड सोमी अली और लॉरेंस बिश्नोई के बीच सामने आया है.

पूर्व गर्लफ्रेंड का कनेक्शन

दावा है कि एक्ट्रेस सोमी ने लॉरेंस बिश्नोई से इंटरनेट के माध्यम से बात करने की इच्छा जताई थी. तब सोमी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट बिश्नोई को दिए संदेश में लिखा था. जिसमें एक्ट्रेस ने कहा था मैं आपसे बात करना चाहती हूं. कृपया मुझे बताएं कि हम किस माध्यम से बात कर सकते हैं. अगर आप जूम कॉल पर बात करेंगे तो इससे फायदा होगा.

Maharashtra Assembly Election 2024: महा विकास अघाड़ी में सपा और PWP भी शामिल, संजय राउत बोले- ‘आज मैं राहुल गांधी से भी बात करूंगा’

सोमी ने यह पोस्ट बाबा सिद्दीकी की हत्या के कुछ दिनों बाद की है. लेकिन बाद में उन्होंने यह पोस्ट हटा लिया है. गौरतलब है कि सोमी और सलमान खान साल 1991 से 1999 तक रिलेशनशिप में थे. इसी साल मई में सोमी ने बिश्नोई समाज से सलमान खान को काले हिरण की हत्या के मामले में माफ करने का अनुरोध भी किया था.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी