होमराज्यSambhal Violence: संभल हिंसा पर सीएम...

Sambhal Violence: संभल हिंसा पर सीएम योगी का निर्देश- ‘सार्वजनिक संपत्ति क्षतिग्रस्त हुई, ठीक कराने का खर्च उपद्रवियों से लिया जाए’

Sambhal Violence: सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोक भवन, लखनऊ में शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जनपदों में राजस्व वादों के निस्तारण और प्रदेश की कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. सीएम ने सभी मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व वादों के निस्तारण के लिए मिशन मोड में कार्रवाई की जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कहीं भी किसी गरीब के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए. जनता से जुड़े विभागों के अधिकारी तय समय पर जनता से जरूर मिलें. प्रत्येक विभाग में जनसुनवाई को प्राथमिकता दी जाए. बैठक में सभी मंडलायुक्त, पुलिस जोन ADG, पुलिस रेंज IG, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक आदि फील्ड में तैनात अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सहभागिता की.

सीएम योगी ने कहा कि IGRS में मिलने वाले आवेदन हों या CM Helpline अथवा थाना, तहसील, विकासखंड में पहुंचने वाले शिकायतकर्ताओं की सुनवाई की जाए. पीड़ित/परेशान व्यक्ति की मनोदशा को समझें और उसकी भावना का सम्मान करें। उस व्यक्ति की समस्या का समाधान पूरी संवेदनशीलता के साथ किया जाए. शिकायतकर्ता की संतुष्टि और उसका फीडबैक ही अधिकारियों के प्रदर्शन का मानक होगा.

संभल हिंसा पर पहला निर्देश

उन्होंने कहा कि गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, सम्भल अथवा कोई अन्य जनपद, कहीं भी अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती. जनपद सम्भल में विगत दिनों हुई घटना से जुड़े उपद्रवियों के साथ पूरी कठोरता के साथ निपटें. जिन लोगों ने सार्वजनिक सम्पत्ति को क्षतिग्रस्त किया है, उसे वापस ठीक कराने का खर्च उन्हीं उपद्रवियों से लिया जाए.

Maharashtra CM: देवेंद्र फडणवीस चुने गए BJP विधायक दल के नेता, कल महाराष्ट्र के सीएम पद की लेंगे शपथ

इस दौरान उन्होंने कहा कि अराजकता फैलाने वालों को चिह्नित किया जाए. इसके लिए जनता का सहयोग लें, सघन सर्च ऑपरेशन चलाएं. एक भी उपद्रवी बचना नहीं चाहिए. अनेक संगठनों द्वारा बाबा साहब के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए जुलूस, सभा आदि आयोजित की जाएंगी. ऐसे में कतिपय अराजक तत्व माहौल को खराब करने का कुत्सित प्रयास कर सकते हैं. सभी जिलों में सभी आवश्यक प्रबन्ध किए जाएं.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी