Sambhal Violence: लखनऊ पुलिस ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को नोटिस जारी कर हिंसा प्रभावित संभल का दौरा न करने को कहा है. अजय राय को दिए गए नोटिस में उन्हें बताया गया है कि संभल जिले में शांति और सांप्रदायिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए वह जनहित में सहयोग करें और अपना प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित करें ताकि संभल जिले के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा पारित धारा 163 बीएनएसएस के आदेश का उल्लंघन न हो.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और अन्य कांग्रेस नेताओं का आज संभल का दौरा करने का कार्यक्रम है. अब लखनऊ पुलिस द्वारा दिए गए नोटिस के बाद अजय राय की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा, ‘उन्होंने मुझे नोटिस जारी किया है और कहा है कि मेरे दौरे से अव्यवस्था फैलेगी. निश्चित रूप से हम भी अव्यवस्था नहीं बल्कि शांति चाहते हैं. पुलिस और सरकार ने वहां जो अत्याचार और अन्याय किया है, मैं चाहता हूं कि मेरे नेतृत्व को यह पता चले.’
मैं शांतिपूर्वक जाऊंगा- अजय राय
अजय राय ने कहा कि पुलिस ने मुझे नोटिस दिया है लेकिन मैं वहां शांतिपूर्वक जाऊंगा. जबकि पुलिस का नोटिस दिए जाने से पहले अजय राय ने कहा था, ‘सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया कि हम अपने पार्टी कार्यालय में एक ही स्थान पर रहेंगे. यहां कार्यकर्ताओं से बातें हुईं और आगे की रणनीति तय हुई. हर कार्यकर्ता हमारे साथ डटकर खड़ा है और हम सब लड़ेंगे और न्याय दिलाएंगे. हम वहां (संभल) जाने का प्रयास करेंगे.’
बता दें कि संभल हिंसा में पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने के लिए समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल भी जाने वाला था. लेकिन उस प्रतिनिधिमंडल को भी रोक दिया गया था. इसके बाद सपा के ओर से मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया गया था. जबकि सपा ने सरकार से एक-एक करोड़ रुपये मुआवजे के तौर पर देने की मांग की थी.