होमराज्यSambhal Violence: संभल एसपी बोले- 'पुलिस...

Sambhal Violence: संभल एसपी बोले- ‘पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाला, 100 से अधिक लोगों की पहचान की गई, 27 जेल भेजे गए’

Sambhal Violence: संभल में जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान भड़की हिंसा के दो दिन बाद मंगलवार को हालात सामान्य हो रहा है. स्कूल फिर से खुल गए हैं और रोजमर्रा की जरूरत की चीजें बेचने वाली कई दुकानें फिर से खुल गई हैं. हालांकि संभल तहसील में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं. एसपी कृष्ण कुमार ने इस संबंध में जानकारी दी है.

एसपी कृष्ण कुमार ने बताया, “संभल ज़िले में रविवार को हुई घटना के बाद पुलिस ने एहतियातन इंटरनेट बंद करने का आदेश दिया था, जो अब भी जारी है. बाकी सभी चीजें सामान्य हो गई हैं. पुलिस ने घटना में शामिल लोगों की सभी CCTV फुटेज खंगाली है. 100 से अधिक लोगों की पहचान की गई है. जल्द ही पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेगी.”

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 27 लोगों को जेल भेजा है, जिनमें 25 पुरुष और 2 महिलाएं हैं. संभल के सांसद जिया-उर-रहमान बर्क को 23 नवंबर को बीएनएस की धारा-168 के तहत नोटिस जारी किया गया है. संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया ने जिले में पेट्रोल पंपों को पेट्रोल और डीजल की खुले में बिक्री पर रोक लगाने के आदेश दिए हैं.

जिलाधिकारी का आदेश

डीएम ने खुले पात्र, कैन और बोतल में डीजल और पेट्रोल की बिक्री पर रोक लगाने के आदेश दे दिए हैं. दरअसल, हिंसा के दौरान खुले पेट्रोल और डीजल की बिक्री बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने यह आदेश दिया है. संभल नगर में हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं. हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के सदस्यों ने एकता का आह्वान किया है.

Samvidhan Diwas: बैलेट पेपर से चुनाव के लिए देशव्यापी अभियान चलाएगी कांग्रेस, खरगे बोले- ‘हमको EVM से चुनाव नहीं चाहिए’

सोमवार को संभल में बाजार बंद थे. आज सुबह भी स्थिति सामान्य नजर आई. आज स्कूल भी खुले हैं और सुबह सुबह रोजमर्रा की जरूरतों की दुकान खुली नजर आईं. लेकिन इंटरनेट सेवा बंद होने से लोगों को काफी परेशानी महसूस हो रही है. मौजूदा हालात को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं. संवेदनशील इलाकों में रैपिड एक्शन फोर्स (आएएफ) तैनात हैं.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी