होमराजनीतिSambhal Violence: राहुल गांधी और प्रियंका...

Sambhal Violence: राहुल गांधी और प्रियंका गांधी संभल के लिए रवाना, DM बोले- ‘बाहर से किसी भी व्यक्ति को एंट्री नहीं’

Sambhal Violence: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी बुधवार की सुबह संभल के लिए रवाना हो चुके हैं. ये दोनों नेता संभल जा रहे हैं और वहां हिंसा में पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे. हालांकि इन दोनों ही नेताओं को रोकने के लिए पूरी तैयारी की गई है. इसके लिए संभल डीएएम ने चिट्ठी भी लिखी है. वहीं एसपी ने कहा है कि बाहर से किसी को आने की अनुमति नहीं है.

वहीं लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के प्रस्तावित संभल दौरे को लेकर संभल DM ने पड़ोसी जिलों बुलंदशहर, अमरोहा, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के अफसरों को पत्र लिखकर राहुल गांधी को अपने जिलों की सीमा पर रोकने का अनुरोध किया है. संभल DM ने कहा कि जिले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 लागू होने के कारण बाहर से किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

हल लोकतंत्र में हैं कि नहीं- जयराम रमेश

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के हिंसा प्रभावित संभल जाने पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, “हम लोकतंत्र में हैं कि नहीं. संभल में दंगे हुए हैं, कई परिवार के लोग मारे गए हैं उनके दर्द, पीड़ा को समझने और उनके साथ समय बिताने के लिए वहां पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा जा रहे हैं और अन्य कांग्रेस पार्टी के नेता जा रहे हैं लेकिन उन्हें रोका जा रहा है ये तो तानाशाही है. हम शांतिपूर्णक जा रहे हैं और उनसे बातचीत करने के लिए जा रहे हैं मुख्य विपक्ष पार्टी और नेता प्रतिपक्ष होने के नाते उनका अधिकार बनता वहां जाने का.”

जबकि कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा, “सरकार हमें क्यों रोक रही है? वे क्या छिपाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें किस बात का डर है? विपक्ष के नेता होने के नाते उन्हें यह देखने का अधिकार है कि देश में क्या चल रहा है. संभल में जो घटना हुई वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं. लोगों की हत्या हुई है, कौन जिम्मेदार है? अगर नेता प्रतिपक्ष मौके पर नहीं जाएंगे तो वह इस मुद्दे को संसद में कैसे रखेंगे?”

Maharashtra CM Oath Ceremony: महाराष्ट्र में CM फेस फाइनल, शपथ ग्रहण की तैयारी तेज, मंत्री पद की रेस में ये नाम

उन्होंने कहा कि हम संभल के हालात देखना चाहते हैं लेकिन सरकार हमें क्यों रोक रही है? क्या यह तानाशाही नहीं है? राहुल गांधी जरूर संभल जाएंगे और पीड़ित परिवारों से मिलेंगे और उनकी आवाज उठाएंगे. जबकि रास्ते में कई जगहों पर लंबा ट्रैफिक जाम लगा हुआ है. इन जगहों पर प्रशासन सख्त है और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. हर गाड़ियों के चेकिंग की जा रही है.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी