होमराज्यSambhal Violence: सपा के प्रतिनिधिमंडल को...

Sambhal Violence: सपा के प्रतिनिधिमंडल को संभल जाने से रोका, बड़ी संख्या में पुलिस तैनात, माता प्रसाद पांडे बोले- ‘कोई लिखित नोटिस नहीं मिला’

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के आवास के बाहर पुलिस द्वारा उन्हें रोका गया. माता प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज संभल का दौरा कर सकता है. हालांकि इससे पहले संभल में धारा 163 लागू कर दी गई है. वहीं सपा नेता ने बताया कि डीएम द्वारा उन्हें आने की अनुमति नहीं दी गई है.

समाजवादी पार्टी के नेता रविदास मेहरोत्रा ​​ने कहा, “भारी पुलिस लगा दी गई है. जिन 5 लोगों की हत्या हुई है उनके परिवार के लोग बहुत दुखी हैं. हम उनसे मिलकर सांत्वना देंगे. घायलों से मुलाकात करेंगे. हमारी मांग है की वहां के DM और SP को हटाया जाए और हाई कोर्ट के किसी वर्तमान न्यायाधीश से जांच कराई जाए. अगर हम लोगों को वहां जाने से रोका गया तो हम धरना करेंगे.”

हमें कोई लिखित नोटिस नहीं मिला- सपा नेता

संभल दौरे को लेकर उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और सपा नेता माता प्रसाद पांडे ने कहा, “नियमानुसार हमें लिखित नोटिस मिलना चाहिए. हमें कोई लिखित नोटिस नहीं मिला. न्याय आयोग, प्रेस के लोग वहां जा रहे हैं, अगर हम चले जाएंगे तो क्या वहां अशांति पैदा हो जाएगी? ये सरकार जानबूझकर अपने कार्यों पर पर्दा डालने के लिए हमें रोक रही है.”

जबकि कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि वहां हालात ऐसे हैं कि मुसलमान अगरघर से बाहर निकलेंगे तो पुलिस मारेगी. संभल की शाही जामा मस्जिद में एक बार सर्वे हुआ. सब कुछ शांतिपूर्ण रहा. लेकिन, सुनियोजित तरीके से आदमी भेजे जाते हैं. नारे लगवाए जाते हैं, जब आमने-सामने आते हैं तो पुलिस द्वारा गोली चलाई जाती है. मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि इस देश को मत जलाओ.

Bollywood: अपनी फिल्मों पर प्रकाश झा बोले- ‘फिल्म के स्टोरी लिखना सबसे मुश्किल हिस्सा, मैंने ‘गंगाजल’ के लिए 8 साल में 13 बार लिखी’

बता दें कि संभल की शाही जामा मस्जिद में सर्वे के बाद बीते 24 नवंबर को हिंसा हुई थी. इस हिंसा में 5 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में अभी तक करीब 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं अखिलेश यादव ने पीड़ितों के परिवार से मिलने के लिए प्रतिनिधिमंडल भेजने के ऐलान किया था.

ये भी पढ़ें

बुलंद भारत स्पेशल

टॉप स्टोरी