Shahrukh Khan Birthday: बॉलीवुड के स्टार एक्टर शाहरुख खान का आज 59वां जन्मदिन है. लेकिन इस मौके पर उनके घर के बाहर सन्नाटा है. उनके घर ‘मन्नत’ के बाहर किसी को खड़े होने की इजाजत नहीं है. वहीं दूसरी ओर मुंबई पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर फैन्स का एक्टर को लेकर प्यार देखा जा सकता है. उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी जा रही है.
59वें जन्मदिन के मौके पर एक्टर शाहरुख खान के घर के बाहर सन्नाटा है. दरअसल, शाहरुख के घर ‘मन्नत’ के बाहर इकट्ठा हजारों की संख्या में जुटी भीड़ थी. लेकिन मुंबई पुलिस ने भीड़ को वहां से हटाया और सुबह से किसी को भी वहां खड़े रहने की इजाजत नहीं है. सुरक्षा कारणों से शाहरुख खान के फैन्स को ‘मन्नत’ के बाहर खड़े होने की इजाजत नहीं दी जा रही है. उनके घर के बाहर बैरिकेटिंग लगी हुई है.
दरअसल, हर साल शाहरुख खान अपने जन्मदिन के मौके पर ‘मन्नत’ से लोगों को अपनी झलक दिखताले हैं. लेकिन इस बार बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद नजारा कुछ बदला हुआ है. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अब यहां नजारा कुछ और है और बॉलीवुड की तमाम हस्तियां और पुलिस अलर्ट पर है. यह जानकारी मिली कि पुलिस की सलाह पर शाहरुख खान आज अपनी झलक दिखलाने बाहर नहीं आएंगे.
पुलिस ने किया मना
ऐसी खबर है कि मुंबई पुलिस ने ही शाहरुख खान को ताकीद दी है कि वे हर साल की तरह इस साल दर्शन ना दें. इसी के चलते पुलिस ने आज सुबह 9.30 बजे से यहां से लोगों को हटाना शुरू कर दिया था, जिसके चलते यहां पर पूरी तरह से सन्नाटा छाया हुआ है. वहीं दूसरी ओर फैन्स को इसकी जानकारी नहीं थी. इस वजह से कल रात को भी भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हुई थी.
कल रात और आज सुबह सुबह हजारों की तादाद में लोग जमा थे जो शाम तक यहां मौजूद होती है और शाहरुख खान की झलक पाने के बाद लौट जाती है. लेकिन इस बार सुरक्षा के लिहाज से ऐसा नहीं हो रहा है. बीते सालों के दौरान यह पहला मौका जब एक्टर जन्मदिन पर अपने घर से बाहर निकलकर फैन्स के सामने नहीं आए हैं.